अगर आप भी फ़ोन खरीदने का सोच रहे है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। मोटोरोला (Motorola) के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G9 Power को आज (15 दिसंबर) पहली सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी, जहां से फोन पर कुछ ऑफर्स (Offers ) का फायदा भी उठाया जा सकता है. कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 11,999 रुपये रखी गई है. इस फोन की सबसे खास बात बजट रेंज में 6000mAh की बैटरी, और ट्रिपल रियर कैमरा है.( triple rear camera.)आइए जानते हैं फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में..
इतनी है कीमत
कंपनी ने इस फोन को बजट रेंज में लॉन्च किया है. फोन के 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन की कीमत सिर्फ 11,999 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़े- राशिफल 15 दिसंबर 2020 – तुला और मकर राशि के जातकों को धन लाभ के योग,जानिए अपने राशि का हाल
इस फोन में 6.8 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1640 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. फोन 20.5:9 के अस्पेक्ट रेशियो के साथ पेश किया गया है. प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 SoC चिपसेट दिया गया है. मोटोरोला का ये फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
कैमरे के तौर पर इस स्मार्टफोन के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं. इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. इसके अलावा इसमें एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है. फोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
पावर के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W की फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप C और 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
