उत्तर प्रदेश – संभल में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि 30 लोग घायल हैं। मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और गैस के टैंकर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह हादसा, मुरादाबार-आगरा नेशनल हाईवे पर संभल जिले के धनारी थाना क्षेत्र में हुआ। तेज रफ्तार कंटेनर सामने से दूसरी तरफ से आ रही रोडवेज की बस से टकरा गया।
टक्कर काफी जबरदस्त थी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस से मृतकों और घायलों को निकालने का काम शुरू कराया। एसपी चक्रेश मिश्र भी मौके पर पहुंचे।मिली जानकारी के अनुसार अब तक सात शव बस से निकाले जा चुके हैं। दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस का कहना है कि हादसे में मरने वालों की संख्या एक दर्जन से भी अधिक हो सकती है.
ये भी पढ़े- Vivo ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी