बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस एक-दूसरे से बेहतर दिखने के लिए अपने फैशन में बदलाव करती रहती हैं। वहीं कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो सर्जरी कराकर खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश करती हैं। सर्जरी कराने के बाद कुछ एक्ट्रेस ने तो अपना चेहरा ही बिगाड़ लिया वहीं कुछ ऐसी निखरीं कि आप पहचान भी नहीं पाएंगे।
ये भी पढ़े- गोविंदा ने करवाचौथ पर पत्नी सुनीता दिया इतना महंगा तोहफा, देखकर उड़ जाएंगे होश
टीवी की नागिन यानी मौनी राय उस समय चर्चा में आईं जब उन्होंने ‘देवो के देव- महादेव’ में सती का किरदार निभाया था। सती के नाम से वो घर-घर में पहचानी जाने लगीं।
ये भी पढ़े- पाकिस्तान से हार के बाद कोहली नाखुश, बताई हार की बड़ी वजह
मौनी एक ट्रेंड कथक डांसर भी हैं। मौनी ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से की थी। साथ ही मौनी रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा’ की विनर भी रह चुकी हैं। मौनी के चेहरे में अब इतना बदलाव आ गया है कि शायद पुरानी फोटो देखने के बाद आप उन्हें पहचान भी ना पाएं।