सलमान खान (Salman Khan) ने अब तक बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है, लेकिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ उन्होंने अभी तक काम नहीं किया है। सलमान खान (Salman Khan) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), फिल्म इंडस्ट्री के दो ऐसे नाम हैं जिनके साथ हर अभिनेता और अभिनेत्री काम करना चाहता है। दोनों ने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन ताज्जुब वाली बात ये है कि दोनों ने अब तक साथ में ही कोई फिल्म नहीं की।
ये भी पढ़े-इसलिए की थी काजोल ने अजय देवगन से शादी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा
दीपिका का करियर हालांकि सलमान के करियर जितना लंबा नहीं है, लेकिन वो बीते 13 सालों में कई बेहतरीन अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि दीपिका ने बॉलीवुड में डेब्यू ही शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से किया था। पर सलमान के साथ काम करने का मौका उन्हें क्यों नहीं मिला ये एक्ट्रेस ने खुद बताया है।
एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि वो सलमान के साथ काम करना चाहती हैं लेकिन अब तक उनके सलमान के साथ कोई फिल्म ऑफर ही नहीं हुई। एक्ट्रेस ने कहा वो सलमान के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं लेकिन जरूरी ये भी है कि वो फिल्म दोनों के लिए अच्छी हो।