90 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने जबरदस्त अभिनय से खुद को फिल्म जगत में स्थापित किया है। हालांकि, काफी समय से उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों से दूरी बना ली है। अभी वह अपनी राजनीतिक हलचलों के लिए जानी जाती हैं। मालूम हो कि उर्मिला ने 2019 में राजनीति में कदम रखा था।
ये भी पढ़े-‘परदेस’ में शाहरुख खान की हीरोइन महिमा चौधरी का बदल गया पूरा लुक, अब ऐसी दिखती है एक्ट्रेस
उर्मिला मातोंडकर इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनके चाहने वाले उनके बारे में आज भी जानने को बेताब रहते हैं. अगर आपको नहीं पता तो बता दें उर्मिला मातोंडकर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और इसके जरिए अपने फैन्स संग जुड़ी रहती हैं.
Urmila Matondkar Photo
उर्मिला अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर करती हैं, जिस पर उनके फैन्स खूब प्यार की बारिश करते हैं. उर्मिला मातोंडकर ने अपनी एक नई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस अपने टेरेस पर व्हाइट कलर की लॉन्ग ड्रेस में पोज देती हुई दिख रही हैं.
Urmila Matondkar Photo
इस तस्वीर में आंखो पर चश्मे के साथ उर्मिला का स्टाइलिश लुक देखते ही बन रहा है. बता दें, हाल ही में Urmila Matondkar का बर्थडे था और इस खास दिन पर उन्हें लोगों से ढेर सारा प्यार और जन्मदिन की बधाई मिली. अपने फैन्स का धन्यवाद देते हुए एक्ट्रेस ने अपनी फोटो के साथ इस पोस्ट को शेयर किया था.
उर्मिला की फोटो देखने के बाद लोगों के इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, “आप अभी भी इतनी खूबसूरत हैं”. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है “कैसे माने ये रंगीला की चुलबुली मिली है. इतने सालों बाद आज भी इतनी गॉर्जियस. कमाल है”.