प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में देश-विदेश से भक्तों का तांता लगा हुआ है. दुनियाभर से बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज भी महाकुंभ में आकर पवित्र संगम में डुबकी लगा रहे हैं. NDTV के साथ एक इंटरव्यू में लेखक अमीश त्रिपाठी ने कहा कि महाकुंभ में इतनी बड़ी तादात में लोग जुट रहे हैं और यह इतना बड़ा सांस्कृतिक मेला है कि टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क भी इससे काफी आकर्षित हुए हैं.
महाकुंभ से जुड़ी हर बात से प्रभावित मस्क
उन्होंने कहा, ”मैंने एलन मस्क को कुंभ मेले में आने के लिए आमंत्रित किया था. उन्होंने उस वक्त कहा था कि कुंभ से जुड़ी हर बात उन्हें बेहद दिलचस्प लग रही है. महाकुंभ मानवता का अब तक का सबसे बड़ा जमावड़ा है और इस बात का सबूत है कि भारत में लोग हजारों सालों से धार्मिक और सांस्कृतिक कारणों से इस तरह से इकट्ठा होते रहे हैं. यह कुछ ऐसा है, जो एलन मस्क जैसे कई लोगों को अपनी ओर खींचता है.”
कुंभ में भीड़ किसी देश की जनसंख्या के बराबर
अमीश ने कहा, ”415 मिलियन लोग- इतनी बड़ी तादात में हो रहे इस आयोजन से एलन बेहद प्रभावित हैं. यह तो शुरुआती आंकड़ा था, अब तो संख्या लगभग 500 मिलियन तक पहुंच गई होगी. उन्होंने बताया कि महाकुंभ में इतनी बड़ी तादात में लोगों का जुटना पृथ्वी के तीसरे सबसे बड़े देश की जनसंख्या के बराबर है.”
क्यों मस्क नहीं आ पाए महाकुंभ?
एलन मस्क महाकुंभ में क्यों नहीं शामिल हो पाए इस पर अमीश ने कहा, ”मस्क के ऑफिस ने हमसे संपर्क किया कि उनका शेड्यूल पहले ही पैक्ड है. खासकर अमेरिकी सरकार में नया कार्यभार संभालने के बाद वह और भी व्यस्त हो गए हैं इसलिए महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाएंगे.”