दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’, बोली- ‘नए डेली सोप के साथ जल्द लौटूंगी

More articles

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने हाल ही में कुकिंग शो ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ से कमबैक किया था. एक्ट्रेस लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आई थीं. लेकिन अब दीपिका ने इस शो को भी अलविदा कह दिया है. पहले से ही उनको लेकर खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया जिसे अब दीपिका ने कंफर्म कर दिया है.

अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में बात करते हुए दीपिका कक्कड़ ने कंफर्म किया कि अपने शोल्डर में आई इंजरी की वजह से वे ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ को छोड़ चुकी हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं ये फैसला लेने के लिए बहुत मुश्किल हालत में थी. शादी का जश्न वाला एपिसोड आखिरी एपिसोड था जिसमें मैंने खाना बनाया था, लेकिन उस एपिसोड के बाद, मैं इसे जारी नहीं रख सकी.’

12 फरवरी को दीपिका कक्कड़ ने शूट किया था आखिरी एपिसोड
दीपिका ने आगे कहा- ‘ये एक रिएलिटी शो है, एक कंपीटीशन है, और दर्द बार-बार होता रहता है, इसलिए इसे जारी रखना सही नहीं था. मैं पूरी एंडेमोल प्रोडक्शन टीम को धन्यवाद देती हूं क्योंकि उन्होंने दर्द से उबरने में मेरी मदद की और मेरा बहुत साथ दिया. बदकिस्मती से मुझे ये फैसला लेना पड़ा. 12 फरवरी को मेरी शूटिंग का आखिरी दिन था जब हिना खान और रॉकी सेट पर आए थे.’

‘नए डेली सोप के साथ वापसी करना चाहती हूं’
एक्ट्रेस ने बताया कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया और अब वो ठीक होने के बाद जल्द पर्दे पर वापसी करेंगी. उन्होंने कहा- ‘ये मेरे करियर के सबसे खास शोज में से एक है क्योंकि मैंने इससे कमबैक किया और ये कुछ ऐसा था जिसे करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मैं शो को मिस करूंगी, लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं. ये एक चोट है और शायद यहां तक ​​शो में रहना ही किस्मत में था. अब मैं इसे ठीक करना चाहती हूं और जल्द ही एक नए डेली सोप के साथ वापसी करना चाहती हूं.

Latest