iOS 18.4 अप्रैल में होगा लॉन्च, Apple इंटेलिजेंस और एडवांस Siri 2.0 मिलेगा

More articles

ऐपल अपने आईफोन यूजर्स के ल‍िए खुशखबरी लेकर आया है. हाल ही में Apple ने ये कंफर्म कर द‍िया है क‍ि वह अपना अगला iOS 18.4 अपडेट अप्रैल में जारी करेगा. इसके साथ आपको बताते हैं क‍ि ऐपल अपने यूजर्स को Apple इंटेलिजेंस लेकर आ रहा है. यानी इस अपडेट के साथ आईफोन यूजर्स को अब ऐपल इंटेल‍िजेंस भी म‍िल जाएगा. कंपनी ने कहा कि अप्रैल में iOS 18.4 अपडेट आ रहा है, ज‍िसमें Apple इंटेलिजेंस फीचर्स आखिरकार भारत सहित कई देशों में उपलब्ध होंगी.

कंपनी ने कहा क‍ि Apple इंटेलिजेंस, जल्द ही फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली (ब्राज़ील), स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और चीनी सहित और भी भाषाओं में उपलब्ध होगा. यानी आईफोन का पर्सनलाइज्‍ड इंटेलिजेंस सिस्टम, यूजर्स को प्रासंगिक इंटेलिजेंस देगा. सिंगापुर और भारत के लिए लोकलाइज्‍ड अंग्रेजी भी इसमें शाम‍िल होगी.

अब तक का सबसे बड़ा अपडेट
इसका मतलब है कि अप्रैल में रोलआउट होने जा रहा iOS 18.4 अब तक का सबसे बड़ा और सबसे जरूरी iOS 18 अपडेट होगा. मंगलवार को, Apple ने स्‍टेबल वर्जन के रिलीज से पहले iOS 18.4, macOS 15.4 और iPadOS 18.4 के सार्वजनिक बीटा वर्जन भी जारी किए.

 

Siri भी होगा एडवांस
WWDC 2024 से Apple कई बार Siri ओवरहाल को टीज कर चुका है. उम्‍मीद की जा रही है क‍ि iOS 18.4 का ये भी हिस्सा हो सकता है. हालांकि, एक रिपोर्ट की मानें तो इंजीनियरिंग समस्याओं के कारण Siri अपडेट में फ‍िलहाल देरी हो सकती है. हालांकि, Apple अगर इन समस्याओं को ठीक कर लेता है तो iOS 18.4 के साथ Siri 2.0 को रोल आउट कर सकता है. नये अवतार में स‍िरी ज्‍यादा एडवांस और तेज होगा. उसकी भाषा की समझ भी बेहतर हो जाएगी.

Latest