नौकरी पाने का शानदार मौका, 5000 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी

0
8
महिला एवं बाल विकास सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां,

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) के जरिए दिल्ली सरकार में नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. इसके लिए डीएसएसएसबी ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, ड्राइंग शिक्षक और एमटीएस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

डीएसएसएसबी के इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू होगी और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 8 मार्च है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5118 पदों पर बहाली की जाएगी. यह भर्ती अभियान योग्य व्यक्तियों के लिए टीचिंग प्रोफेशन में शामिल होने और दिल्ली के शैक्षणिक परिदृश्य में योगदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करता है. भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी अपडेट या बदलाव के लिए उम्मीदवारों को नियमित रूप से डीएसएसएसबी की वेबसाइट को चेक करते रहना चाहिए. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

डीएसएसएसबी के जरिए भरे जाने वाले पद

डीएसएसएसबी के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ट्रेंड ग्रेजुएट टीचरों और ड्राइंग टीचर के पदों के लिए कुल 5118 पदों पर बहाली की जाएगी. इसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ के 567 पदों पर बहाली की जाएगी.

डीएसएसएसबी भर्ती के लिए आवेदन करने की योग्यता

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन

डीएसएसएसबी भर्ती के जरिए ऐसे करें आवेदन
DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं
इसके बाद Apply बटन पर क्लिक करें.
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
आवेदन फॉर्म भरें.
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here