रेलवे में कैसे मिलती है नर्सिंग स्टाफ़ की नौकरी, पढ़ें यहां तमाम डिटेल

0
8
रेलवे में कैसे मिलती है नर्सिंग स्टाफ़ की नौकरी, पढ़ें यहां तमाम डिटेल

भारतीय रेलवे में अगर स्टाफ नर्स की नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो जल्द ही गुड न्यूज आनेवाली है. इसके लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी की जाने वाली है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आरआरबी स्टाफ नर्स भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि आरआरबी स्टाफ नर्स के लिए भर्ती जनवरी महीने में शुरू हो सकती है. एक बार पंजीकरण और आवेदन की तारीख निकल जाने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

आरआरबी स्टाफ नर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

भारतीय रेलवे के तहत स्टाफ नर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ साइंस (नर्सिंग) या जनरल नर्सिंग और मिडवाइफरी में 3 साल का कोर्स किया हुआ होना चाहिए.

इन उम्र वाले आरआरबी स्टाफ नर्स के लिए कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी उम्र 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

आरआरबी स्टाफ नर्स के फॉर्म भरने के लिए देना होगा शुल्क

भारतीय रेलवे के तहत स्टाफ नर्स के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. वहीं पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 का भुगतान करना होगा. का भुगतान करना होगा. साथ ही एससी, एसटी, पूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर केवल 250 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 का रिफंड भी मिलेगा.

आरआरबी स्टाफ नर्स के पदों पर ऐसे होगा चयन

स्टाफ नर्स के पद के लिए चयन प्रक्रिया में दो चरण शामिल होते हैं, जो इस प्रकार हैं:
कंप्यूटर आधारित टेस्ट
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
जो उम्मीदवार सीबीटी में उत्तीर्ण होंगे, उन्हें दस्तावेज़ीकरण के लिए बुलाया जाएगा और अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी.

आरआरबी स्टाफ नर्स के लिए परीक्षा पैटर्न

भारतीय रेलवे के तहत स्टाफ नर्स के पद के लिए लिखित परीक्षा आरआरबी द्वारा कंप्यूटर टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. विभिन्न वर्गों से कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे:

प्रोफेशनल एबिलिटी
जनरल एबिलिटी
जनरल अर्थमेटिक, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
जनरल साइंस
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर ¼ अंक काट लिया जाएगा. अधिकतम संख्या में प्रश्न हल करने के लिए व्यक्ति को अधिकतम एक घंटा तीस मिनट का समय मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here