राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप, 13 जनवरी तक बढ़ाई गई 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी

0
8
राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप, 13 जनवरी तक बढ़ाई गई 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी

राजस्थान में लगातार शीतलहर का प्रकोप रहने के कारण प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। ताकि बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए शीतकालीन अवकाश को बढ़ाकर 13 जनवरी कर दिया है। अब 13 जनवरी तक बच्चों को स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।

जयपुर.राजस्थान में लगातार शीतलहर का प्रकोप रहने के कारण प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। ताकि बच्चों को कड़कड़ाती ठंड में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए शीतकालीन अवकाश को बढ़ाकर 13 जनवरी कर दिया है। अब 13 जनवरी तक बच्चों को स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।

पहले 5 तक था अवकाश

राजस्थान में पहले शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक था। लेकिन प्रदेश में लगातार ठंड का कहर जारी रहने और शीतलहर चलने के कारण इस आदेश में बड़ा परिवर्तन करते हुए शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी 2024 तक घोषित कर दिया है।

सरकारी और प्राइवेट सभी स्कूलों में छुट्टी

जयपुर कलेक्टर द्वारा ये आदेश 4 जनवरी शाम को जारी किया है। जिसमें बताया गया कि जयपुर के सभी राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8 वीं तक के बच्चों के लिए 6 जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है।

शिक्षकों को जाना पड़ेगा, परीक्षा भी होगी

कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि शीतकालीन अवकाश सिर्फ बच्चों के लिए रहेगा। शिक्षकों और कोई परीक्षा हो रही है। तो उसका समय यथावत रहेगा। यानी शिक्षकों की छुट्टी नहीं रहेगी। इसी के साथ कोई परीक्षाएं हो रही है। तो वह निर्धारित समय पर ही होगी। ये अवकाश सिर्फ बच्चों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here