बालों का झड़ना रोक देते हैं,अलसी का देसी और सस्ता नुस्खा

0
112
बालों का झड़ना रोक देते हैं,अलसी का देसी और सस्ता नुस्खा

धूल-मिट्टी और प्रदूषण के चलते बाल बेजान और रुखे होने लगते हैं। ऐसे में महिलाएं अपने बालों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन इन पर कुछ खास असर दिखाई नहीं देता। बाल झड़ना, डैंड्रफ, बेजान बालों जैसे समस्याएं इन दिनों आम है। इन सब समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप अलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं।अलसी बालों की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करती है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और कई हेल्दी फैटस पाए जाते हैं जो बालों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। ऐसे में यह बालों को पोषण देने और उन्हें सॉफ्ट बनाने में मदद करते हैं। तो चलिए आज आपको इस आर्टिकल के जरिए अलसी के बीजों का ऐसा नुस्खा बताते हैं जिससे बालों की समस्या दूर होगी। आइए जानते हैं.

अलसी से बना हेयरमास्क

अलसी के बीज, दही और एलोवेरा जेल से बना मिश्रण आपके बाल झड़ने, डैंड्रफ और सॉफ्ट बनाने में मदद करेगा।

सामग्री

अलसी के बीज – 2 चम्मच
दही – 1 कटोरी
एलोवेरा – 1 चम्मच
पानी – 1 कटोरी

कैसे करें इस्तेमाल?

. सबसे पहले अलसी को पानी में रातभर के लिए भिगो दें।
. अगले दिन अलसी के पानी को अच्छे से उबाल लें।
. उबालने के बाद उस पानी को छान कर एक बर्तन में डाल लें।
. अलसी के पानी में दही और एलोवेरा जेल मिलाएं।
. तीनों चीजों के मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करके बालों में लगाएं।
. मास्क की तरह 1 घंटे के लिए मिश्रण को अच्छी तरह से बालों की जड़ों में लगाएं।
. तय समय बाद बाल धो लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here