मनीष गोयल से इंस्पायर होकर बन रही ‘साइबरमैन’, जल्द करेगी परदे पर धमाल

More articles

आज के इस एडवांस दौर में इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का हर तरह से इस्तेमाल हो रहा है. कुछ लोग इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का इस्तमेमाल साइबर क्राइम और डिजिटल फ्रॉड को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड बाकी क्राइम स्टोरीज की तरह साइबर क्राइम पर भी फिल्म बनाने लगा है. इसी कड़ी में एक और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है जो कि रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड है.

मनीष गोयल के साथ हुए डिजिटल फ्रॉड पर अब फिल्म बनने जा रही है जिसका टाइटल ‘साइबरमैन’ है. मनीष गोयल जब साइबर फ्रॉड का शिकार हुए तो उन्होंने पुलिस से सामने ये मानने से इनकार कर दिया था कि उनके साथ ऐसा कोई क्राइम हुआ है. लेकिन बाद में वो खुद क्रिमिनल की खोज करते रहे और उसे सबके सामने भी लाने में कामयाब रहे.

‘साइबरमैन’ की स्टार कास्ट
मनीष गोयल की इसी कहानी से इंस्पायर होकर ‘साइबरमैन’ बन रही है. इस फिल्म को खुद मनीष गोयल और खालिद किदवई वेलग्रेड स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘साइबरमैन’ की कहानी राजेश श्रीवास्तव ने लिखी है जो कि फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें मिस ग्लोबल विनर 2023 ऐश्ले मेलेंडेज और जाकिर हुसैन अहम किरदार में दिखाई देंगे.

ऐश्ले ने सोशल मीडिया पर जाहिर की थी खुशी
अगस्त 2024 में ही ‘साइबरमैन’ की अनाउंसमेंट हो गई थी. तब ऐश्ले ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- ‘मुझे ये अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने साइबरमैन मिशन को स्वीकार कर लिया है, मैंने ऑफशियली बॉलीवुड के साथ इस अपकमिंग फिल्म को उनकी नए लीड रोल के लिए साइन किया है. इस नए सफर के लिए आभारी हूं जो मैं शुरू करने वाली हूं. उम्मीद है कि आप सभी इसे पसंद करेंगे और मेरे साथ इस नए रोमांच का हिस्सा बनेंगे.’

Latest