यूपी-दिल्ली, बिहार समेत इन राज्यों में होगी बारिश, महाराष्ट्र और गुजरात में पारा हाई, गर्मी की शुरुआत

More articles

देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 25 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ शुरू हो चुका है, जिसका असर उत्तर और उत्तर पश्चिमी भारत के राज्यों में दिखाई देगा. पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जम्मू कश्मीर में भी देखने को मिलेगा. यहां पर 26 से 28 फरवरी के बीच तेज बारिश और जोरदार बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई है. इसके अलावा पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भी 28 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी के अनुमान है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिलेगा, जहां पर हल्की बारिश के साथ हल्की ठंड बढ़ सकती है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. पहाड़ी राज्यों में हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. इसके कारण मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. कहीं पर हल्की ठंड भी बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के अनुमान लगाए हैं. पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद समेत कुछ जिलों में गुरुवार (27 फरवरी, 2025) को गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है.

महाराष्ट्र और गुजरात में बढ़ेंगी गर्मी

मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र और गुजरात में बुधवार को तापमान बढ़ सकता है. मुंबई और अहमदाबाद में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचाने की संभावनाएं जताई गई है. यहां गर्मी बढ़ सकती है. हालांकि, शाम के समय मौसम सुहावना हो सकता है.

उत्तर-पूर्वी राज्यों में मौसम साफ

वहीं बीते कुछ दिनों से उत्तर पूर्वी राज्य, जैसे मेघालय, मणिपुर, असम और नागालैंड के साथ अरुणाचल प्रदेश में चक्रवात का असर देखने को मिला था, लेकिन अब यहां मौसम साफ है. हालांकि, हल्की ठंड का असर भी दिखाता रहेगा. दक्षिणी राज्य केरल कर्नाटक और तमिलनाडु की बात करें तो यहां पर भी हल्की बारिश होने की संभावना है. चेन्नई और बेंगलुरु में हल्के बादल छाए रहेंगे, जिससे तापमान कम हो सकता है.

Latest