देश में बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रयागराज महाकुंभ का आज आखिरी स्नान भी है, जिसमें लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग आस्था की डुबी लगा रहे हैं. महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये दिव्य अवसर आप सभी के लिए सुख-समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, साथ ही विकसित भारत के संकल्प को सुदृढ़ करे. इस पोस्ट के साथ पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह भगवान शंकर के वैभव को बता रहे हैं.
जो कल्याण करे, वही शंकर: पीएम मोदी
वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं, ‘शं करोति स: शंकर: यानी जो कल्याण करे वही शंकर है. शंकर के सानिध्य में साधारण कुछ भी नहीं है. सबकुछ अलौकिक है. असाधारण है. अविस्मरणीय और अविश्वसनीय है. शिवम् ज्ञानम् जिसका अर्थ है शिव ही ज्ञान है और ज्ञान ही शिव है. शिव के दर्शन में ही ब्रह्मांड का सर्वोच्च दर्शन है. और दर्शन ही शिव का दर्शन है.
जब महाकाल का आशीर्वाद मिलता है तो समय की सीमाएं सिमट जाती हैं: PM
भगवान शिव की व्याख्या करते हुए पीएम मोदी कहते हैं- ‘सोयं भूति विभूषण: भस्म को धारण करने वाले हैं. वो अनश्वर और अविनाशी भी हैं और महाकाल का आशीर्वाद जब मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती हैं. समय ही सीमाएं सिमट जाती हैं और अनंत के अवसर प्रस्फुटित हो जाते हैं. अनंत से अनंत की यात्रा आरंभ हो जाती है. यही हमारी सभ्यता का वो आध्यात्मिक आत्मविश्वास है, जिसके सामर्थ्य से भारत हजारों वर्षों से अमर बना हुआ है, अजर: अमर बना हुआ है. ऊं नम: पार्वती पतये, हर-हर महादेव.’