Crime News : गला घोंटकर पत्नी की हत्या, फिर किया सुसाइड

More articles

राजस्थान –  झुंझुनूं जिले में पारिवारिक कलह के चलते एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के मुकुंदगढ़ कस्बे में एक पति ने पहले अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना मुकुंदगढ़ के वार्ड 24 स्थित लीलगर मोहल्ले की है। मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि मृतकों की पहचान रफीक रंगरेज (40) और उनकी पत्नी परवीन बानो (38) के रूप में हुई है।

मृतक दंपत्ति के बेटे समीर ने माता-पिता के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर उसने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर वह चौंक गया। उसके पिता रफीक का शव रस्सी के फंदे पर लटका हुआ था, जबकि उसकी मां परवीन बानो चारपाई पर मृत पड़ी थी। और उसके गले पर रस्सी के निशान थे।

घरेलू कलह बनी मौत की वजह
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि रफीक और परवीन के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने भी बताया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। दो-तीन दिन पहले भी उनमें कहा-सुनी हुई थी। हालांकि, यह विवाद इतना गंभीर था कि यह दर्दनाक अंजाम लेगा, इसका किसी को अंदाजा नहीं था।

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। मौके पर MOB और फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मृतका परवीन बानो के गले में रस्सी के निशान थे। जिससे संभावना जताई जा रही है कि रफीक ने पहले पत्नी परवीन बानो की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की और फिर उसी रस्सी से खुद फांसी लगा ली। बरहाल पुलिस अभी इस घटना के पीछे की पूरी सच्चाई जानने के लिए जांच कर रही है।

घटना के समय घर में थे बच्चे
रफीक और परवीन के दो बच्चे हैं। बेटा समीर (19) और बेटी सिमरन (16)। घटना के समय दोनों बच्चे घर में मौजूद थे, लेकिन वे अलग कमरे में सो रहे थे। बेटे समीर ने जब सुबह दरवाजा तोड़ा, तब उसे इस भयावह घटना का पता चला। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है। परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों से पूछताछ जारी है ताकि आत्महत्या और हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके।

Latest