मंगलवार को वीमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जॉयंट्स की टीमें आमने-सामने थी. दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को आसानी से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 127 रन बना सकी. जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 15.1 ओवर में 4 विकेट पर टार्गेट हासिल कर लिया. वहीं, इस जीत के बाद प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. जबकि स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पीछे छोड़ा
अब दिल्ली कैपिटल्स के 5 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं, लेकिन इस टीम का नेट रन रेट -0223 है. हालांकि, इसके बावजूद सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स के साथ दिल्ली कैपिटल्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दूसरे नंबर पर खिसक गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 4 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. साथ ही इस टीम का नेट रन रेट 0.619 है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बाद तीसरे नंबर पर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. जबकि मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट 0.610 है.
प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमों के बीच कांटे की टक्कर
इन टीमों के अलावा यूपी वॉरियर्ज के 4 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. यूपी वॉरियर्ज का नेट रन रेट 0.167 है. इस तरह प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स के अलावा अन्य 3 टीमों के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं. इन टीमों के बीच महज नेट रन रेट का अंतर है. वहीं, इस सीजन गुजरात जॉयंट्स का संघर्ष जारी है. अब तक गुजरात जॉयंट्स को 4 मैचों में महज 1 जीत मिली है. गुजरात जॉयंट्स 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ सबसे नीचे है. आज वीमेंस प्रीमियर लीग में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में जीतने वाली टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी.