चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके बाद दोनों टीमों के 1-1 प्वॉइंट्स मिले. वहीं, इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बदइंतजामी पर अपनी भड़ास निकाली है. मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से पोस्ट किया- रावलपिंडी स्टेडियम के ग्राउंड को पूरी तरह कवर नहीं किया, यह शर्म की बात है. ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच बेहद अहम है, लेकिन खराब व्यवस्था का असर हुआ, किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. क्या मेजबान पाकिस्तान ने ICC के पैसों का ठीक तरह से इस्तेमाल किया?
तकरीबन 29 साल बाद मिली आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी, लेकिन…
दरअसल, किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को तकरीबन 29 साल मिली है. इससे पहले पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका के साथ वनडे वर्ल्ड कप 1996 की मेजबानी की थी. बहरहाल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बदइंतजामी साफ तौर पर दिखी. लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम, नेशनल स्टेडियम कराची और रावलपिंडी स्टेडियम में निर्माणकार्य टूर्नामेंट शुरू होने से महज कुछ दिन पहले खत्म हुआ. हालांकि, यह कोई पहला वाक्या नहीं है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की फजीहत हुई हो. इस तरह मामले लगातार सामने आते रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से बिगड़ा सेमीफाइनल का समीकरण!
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने से ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की रेस फंस गई है. हालांकि, साउथ अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज है, लेकिन मैच रद्द होने से इंग्लैंड और अफगानिस्तान की किस्मत खुल सकती है. इसके लिए इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अपने दोनों मैच जीतने होंगे. वहीं, भारत और न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप-ए से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान को हराया है. अब भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगी.