सबसे कठिन नौकरी , जरा सी भूल पर चली जाती है जान, करोड़ों में है सैलरी

More articles

घर चलाने के लिए लोग सिक्योर जॉब की तलाश करते हैं, जहां सालों तक काम करके उनकी रोजी-रोटी चलती रहे. लेकिन कई बार लोग घर चलाने के लिए ऐसी नौकरियां भी करते हैं, जिनमें जान जाने का जोखिम तक रहता है. इन नौकरियों को दुनिया की सबसे कठिन नौकरी माना गया है.

अगर आप अपनी नौकरी से खुश नहीं हैं या जिंदगी में कोई शिकायत हैं तो एक बार बिजली के खंभे पर चढ़कर तार ठीक करने वाले व्यक्ति को देखिएगा. कभी किसी ऊंची बिल्डिंग की खिड़कियां साफ करने वाले पर नजर डालिएगा. सेना के उन जवानों को याद करिएगा, जो घर-परिवार से दूर रहकर आपकी सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर तैनात हैं. उन पत्रकारों की रिपोर्ट सुनिएगा, जो वॉर जोन या दंगों के बीच की खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं. जानिए दुनिया की 10 सबसे खतरनाक नौकरियां, जिन्हें आप नहीं करना चाहेंगे.

Most Dangerous Jobs List: दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरियां

सबसे जोखिम भरी नौकरियों की बात करें तो ये वो पेशे हैं, जहां जान का खतरा सबसे ज्यादा होता है. ये जॉब्स अपनी खतरनाक प्रकृति के लिए जानी जाती हैं. इनमें से 1 में सैलरी के तौर पर करोड़ों रुपये मिलते हैं लेकिन फिर भी लोग उसे करने से कतराते हैं.

 

1- खनन कार्य (Miners)
जोखिम: खदानों में धंसान, जहरीली गैस का रिसाव, विस्फोट और सीमित ऑक्सीजन.
भारत में उदाहरण: झारखंड और छत्तीसगढ़ की कोयला खदानें, जहां हर साल कई मजदूर हादसों में जान गंवाते हैं.
खतरा: मशीनरी से चोट, सांस की बीमारियां जैसे सिलिकोसिस.

2- निर्माण कार्य (Construction Workers)
जोखिम: ऊंचाई से गिरना, बिजली का करंट, भारी मशीनरी से दुर्घटना.
भारत में स्थिति: मेट्रो प्रोजेक्ट्स या ऊंची इमारतों पर काम करने वाले मजदूर अक्सर बिना सुरक्षा उपकरणों के काम करते हैं.
खतरा: हर साल सैकड़ों मौतें सिर्फ गिरने से होती हैं.

3- पुलिस और अर्धसैनिक बल (Police/Paramilitary Forces)
जोखिम: अपराधियों से मुठभेड़, आतंकवादी हमले, हिंसक भीड़.
भारत में उदाहरण: जम्मू-कश्मीर या नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात IPS और CRPF जवान.
खतरा: गोली लगना, बम धमाके, मानसिक तनाव.

4- मत्स्य पालन (Fishermen)
जोखिम: समुद्र में तूफान, डूबना, जहाज का पलटना.
भारत में स्थिति: केरल और तमिलनाडु के मछुआरे अक्सर गहरे समुद्र में जान जोखिम में डालते हैं.
खतरा: मौसम की मार और शार्क जैसे खतरों का सामना.

5- बिजली लाइनमैन (Electrical Lineman)
जोखिम: बिजली का झटका, ऊंचाई से गिरना, खराब मौसम में काम.
भारत में उदाहरण: ग्रामीण इलाकों में बिजली ठीक करने वाले कर्मचारी, जहां सुरक्षा मानक कमजोर हैं.
खतरा: हर साल करंट से कई मौतें.

6- पत्रकार (Journalist)
जोखिम: वायरस से संक्रमित होने का खतरा, ऑनलाइन उत्पीड़न, साइबरस्टॉकिंग, बलात्कार की धमकियां, ट्रोलिंग या हैकिंग

7- फारोस लाइटहाउस की कीपर (Egyptian Lighthouse Job)
जोखिम: खतरनाक तूफान, मानसिक आघात, अकेलापन
सैलरी: मिस्त्र में इसकी सालाना सैलरी 30 करोड़ रुपये है.
खतरा: खतरनाक तूफान से मौत, 24 घंटे काम, डिप्रेशन

8- सैनिक (Soldiers)
जोखिम: युद्ध, आतंकी हमले, कठिन मौसम और इलाके.
भारत में स्थिति: सियाचिन या LOC पर तैनात जवान.
खतरा: गोलीबारी, बर्फबारी में फंसना, ऊंचाई की बीमारी.

9- अग्निशमन कर्मचारी (Firefighters)
जोखिम: आग में झुलसना, धुएं से दम घुटना, इमारत ढहना.
भारत में उदाहरण: मुंबई या दिल्ली जैसे शहरों में ऊंची इमारतों में आग बुझाने वाले.
खतरा: गर्मी और जहरीली गैसों का जोखिम.

9- सफाई कर्मचारी (Sanitation Workers)
जोखिम: सीवर में जहरीली गैस, डूबना, बीमारियां.
भारत में स्थिति: मैनुअल स्कैवेंजिंग करने वाले मजदूर.
खतरा: गैस में सांस लेने या डूबने से हर साल सैकड़ों की मौत.

Most Risky Jobs: भारत में ये नौकरियां रिस्क के दायरे में क्यों हैं?
जोखिम भरी नौकरियों में सुरक्षा उपायों की कमी और कम मजदूरी भारत की बड़ी समस्याएं हैं. उदाहरण के लिए, सफाई कर्मचारियों को अक्सर बिना PPE (Personal Protective Equipment) के काम करना पड़ता है, जिससे उनकी जान को खतरा बढ़ जाता है. अमेरिका के BLS सर्वे (Bureau of Labor Statistics) के मुताबिक, लॉगिंग, मछली पकड़ने और खनन जैसी नौकरियां दुनियाभर में सबसे खतरनाक मानी जाती हैं.

Latest