यूपी में 30 हजार पदों पर महिला पुरुष होम गार्ड की भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे अप्‍लाई

0
6
यूपी में 30 हजार पदों पर महिला पुरुष होम गार्ड की भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे अप्‍लाई

यूपी पुलिस में अभी 60 हजार से अधिक भर्तियां चल रही हैं. इसी बीच सूचना आ रही है कि यूपी में जल्‍द ही 30 हजार से अधिक महिला होम गार्ड की भर्तियां होंगी. बता दें कि हाल ही में यूपी पुलिस ने कांस्‍टेबल और दारोगा की भर्तियां निकाली हैं जिसमें 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं मतलब 60 हजार पदों में से 12000 नौकरियां महिलाओं के लिए होंगी. इसी बीच महिला होमगार्ड के 30 हजार भर्तियों की सूचना आ रही है. बताया जा रहा है कि ये भर्तियां उत्तर प्रदेश होम गार्ड संगठन की ओर से जारी की जाएगी. इसके लिए उत्तर प्रदेश में होम गार्ड संगठन जल्‍द ही नोटिफिकेशन भी जारी करेगा. यह नोटिफिकेशन मुख्ममंत्री कार्यालय से मंजूरी के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है. नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश में होम गार्ड संगठन की आधिकारिक वेबसाइट homeguard.up.gov.in पर जारी होगा.

यूपी में कांस्‍टेबल की भर्तियां

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी में इनदिनों पुलिस कांस्‍टेबल की 60 हजार 244 भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है जो 16 जनवरी तक चलेगी. इसके अलावा यूपी पुलिस में एसआई एएसआई और कंप्‍यूटर ऑपरेटर प्रोग्रामर की भी 1906 नौकरियां निकली हैं. इन पदों पर 28 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है. अब इसके बाद होमगार्ड भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने की उम्‍मीद है. बता दें कि अभ्‍यर्थियों को इसकी अपडेट के लिए उत्तर प्रदेश में होम गार्ड संगठन की वेबसाइट homeguard.up.gov.in पर विजिट करना होगा, जहां दिए गए लेटेस्‍ट अपडेट पर क्‍लिक करके चेक करना होगा.

कौन कर सकता है अप्‍लाई

उत्तर प्रदेश में होम गार्ड संगठन में भर्ती होने के लिए किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से अभ्‍यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है. यूपी में होम गार्ड की 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कंपनियां समेत कुल 1151 कंपनियां तैनात हैं. इसी में 25 महिला कंपनियां व 60 स्वतंत्र महिला प्लाटूनें भी हैं. ये भर्तियां इन्‍हीं में की जाएंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here