ED की बड़ी कार्रवाई अरबपति अजय मित्तल सहित पांच गिरफ्तार

करीब 56000 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पांच प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल ये मामला मेसर्स भूषण स्टील लिमिटेड कंपनी और कंपनी से जुड़े कई निदेशकों सहित अन्य ऐसे आरोपियों के खिलाफ था. इसमें विस्तार से तफ्तीश की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने के बाद कंपनी से जुड़े पांच प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसी के द्वारा इन गिरफ्तार आरोपियों को 12 जनवरी को ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा और उसके बाद इन लोगों से विस्तार से पूछताछ करने के लिए उनकी रिमांड कोर्ट से मांगी जाएगी.

इन आरोप‍ियों को ईडी ने क‍िया अरेस्‍ट

1. अजय मित्तल
2. अर्चना मित्तल (नीरज सिंघल की बहन )
3. नितिन जौहरी (पूर्व सीएफओ )
4 . प्रेम तिवारी (पूर्व वाइस प्रेसिडेंट )
5. प्रेम अग्रवाल (पूर्व वाइस प्रेसिडेंट )

कैसे किया 56 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा?

करीब 56 हजार करोड़ रुपये के इस बैंक घोटाला मामले की शुरुआती तफ्तीश केंद्रीय जांच एजेंसी एसएफआईओ के द्वारा आरोपपत्र द्वारा किया गया था. इसके बाद उस केस को ईडी द्वारा टेकओवर कर लिया गया है और अब मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में तफ्तीश की जा रही है. इस मामले में जांच एजेंसी द्वारा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघल सहित उसके कई सहयोगियों के खिलाफ भी विस्तार से तफ्तीश की जा रही है, क्योंकि इस मामले में शुरुआती तफ्तीश के दौरान ये भी जानकारी सामने आई थी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सहित उसके कई सहयोगी के द्वारा कई शैल कंपनियों को बनाकर बैंक से कर्ज ली गई रकम को उसी शैल कंपनियों के मार्फत घुमाया गया और बाद में जिस प्रोजेक्ट हेतु लोन लिया गया था और वहां नुकसान दिखा दिया गया.

इसके बाद बैंक से कर्ज के तौर पर ली गई रकम के साथ फर्जीवाड़ा कर दिया गया, लेकिन इस मामले में बाद में बैंक के द्वारा कई शिकायतें दर्ज करवाई गई और इस मामले में SFIO और उसके बाद जांच एजेंसी ईडी की एंट्री हुई. जांच एजेंसी द्वारा इस मामले में पिछले साल 2023 में 13 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली, हरियाणा, कोलकाता, मुंबई, भुवनेश्वर इत्यादी कई लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था.

4 करोड़ की महंगी कारों सहित 72 लाख की नकदी हुई जब्त

जांच एजेंसी ईडी के द्वारा पिछले साल 09 जून 2023 को मेसर्स भूषण स्टील लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघल को गिरफ्तार किया गया था. जांच एजेंसी द्वारा इस मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक को करीब करोड़ों रुपये का चूना लगाने के मामले में तफ्तीश के दौरान मिले तमाम सबूतों और दर्ज गवाहों के बयान के बाद कई चल-अचल संपत्तियों को भी अटैच कर चुकी है. कंपनी से जुड़े असम, रायगढ़, हरियाणा के फरीदाबाद में करीब 61.38 करोड़ की प्रॉपर्टी को अटैच कर चुकी है. इसका बाजार मूल्य आज की तारीख में कई गुणा ज्यादा माना जा रहा है. इसके साथ ही ईडी के द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 72 लाख रुपये की नकदी, करीब 52 लाख रुपये के विदेशी करेंसी, ट्रैवल चेक, तीन बेहद महंगी कारों को भी फिलहाल जांच एजेंसी द्वारा अटैच कर लिया गया है.

.

By kavita garg

Hello to all of you, I am Kavita Garg, I have been associated with the field of media for the last 3 years, my role here in Ujagar News is to reach all the latest news of the country and the world to you so that you get every information, thank you!