4 साल के बच्चे ने सहपाठी को किया 20 तोला सोना गिफ्ट

0
11

आपने बच्चों की यारी-दोस्ती की कहानियां खूब सुनी होंगी और इन्हें सुनने में मज़ा भी खूब आता है. उनकी क्यूट हरकतें और मासूम बातें दिन भर भी सुनते और देखते रहें, तो बोरियत नहीं होती. हालांकि अगर बच्चा कुछ अनएक्सपेक्टेड कर बैठे, तो आपका बड़ा नुकसान भी हो सकता है. कुछ ऐसा ही हुआ पड़ोसी देश चीन के एक परिवार में.

केजी और नर्सरी के बच्चे से आप गिफ्ट में पेंसिल और चॉकलेट्स देने की उम्मीद कर सकते हैं. ज्यादा से ज्यादा वो अपना कोई महंगा खिलौना किसी को दे सकता है. हालांकि आज जिस कांडी बच्चे की कहानी आपको बताएंगे, उसने घर की संपत्ति ही क्लासमेट को गिफ्ट कर दी. इसके पीछे की वजह सुनकर आप हंसी नहीं रोक पाएंगे.

सहेली को दिया इंगेजमेंट का तोहफा

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के सिचुआन प्रांत का ये मामला है. यहां एक किंडरगार्टेन में पढ़ने वाले बच्चे को अपनी एक क्लासमेट इतनी पसंद आई कि वो उसके साथ लंबा भविष्य देखने लगा. यूं तो बच्चों की उम्र कोई 4-5 साल रही होगी लेकिन लड़के ने कमिटमेंट साबित करने के लिए घर से 100-100 ग्राम के सोने के दो बिस्किट लिए और लड़की को गिफ्ट कर दिए. जब बच्ची इसे लेकर घर पहुंची और अपने माता-पिता को दिखाया तो वे दंग रह गए.

लड़के के पैरेंट्स आए सदमे में

बेहतर ये रहा कि बच्ची के पैरेंट्स ने उस लड़के के माता-पिता से संपर्क किया और पूरी बात बताई. लड़के के पैरेंट्स का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे को बताया था कि गोल्ड बार उसकी होने वाली पत्नी के लिए रखे गए हैं. हालांकि उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि बच्चा उन्हें बिना बताए किसी बच्ची को दे देगा. ये घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हालांकि ये जितनी दिलचस्प है, उतनी ही ज्यादा सावधान करने वाली भी है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here