रेलवे ने कैंसिल की यह ट्रेन 22 जनवरी तक नहीं चलेगी आनंद विहार वंदे भारत एक्‍सप्रेस,

0
7
रेलवे ने कैंसिल की यह ट्रेन 22 जनवरी तक नहीं चलेगी आनंद विहार वंदे भारत एक्‍सप्रेस,

अयोध्‍या कैंट रेलवे स्‍टेशन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को 22 जनवरी तक कैंसिल कर दिया गया है. ट्रैक मेंटेनेंस की वजह से रेलवे ने इस सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन को रद्द किया है. अयोध्‍या-आनंद विहार वंदे भारत एक्‍सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाई थी. 4 जनवरी से नियमित रूप से चलने लगी थी. लेकिन, पटरियों के मरम्‍मत का कार्य चलने की वजह से इसे पहले सात जनवरी से 15 जनवरी तक कैंसिल किया गया. आईआरसीटीसी के ऐप पर अब यह ट्रेन 22 जनवरी तक कैंसिल दिखाई जा रही है. हालांकि, नॉर्दन रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि उनके पास अभी वंदे भारत के 15 जनवरी तक ही रद्द होने की सूचना है.

अयोध्‍या-आनंद विहार वंदे भारत एक्‍सप्रेस अयोध्या कैंट और आनंद विहार टर्मिनल के बीच की 629 किलोमीटर की दूरी यह ट्रेन 08:20 घंटे में तय करती है. यह इस रूट की सबसे तेज़ ट्रेन है. इस रूट पर चलने वाली अयोध्या एक्सप्रेस को यह दूरी तय करने में 10:55 घंटे तो कैफियत एक्सप्रेस 11:15 घंटे लगते हैं. यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलती है. बुधवार को इसका परिचालन बंद रहता है. इस ट्रेन को बीच में सिर्फ दो स्टेशनों, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ में ठहराव दिया गया है.

टाइम टेबल

आनंद विहार से अयोध्या कैंट के लिए ट्रेन संख्या 22426 सुबह 06:10 बजे प्रस्थान करती है. 11:00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचती है. कानपुर सेंट्रल से यह ट्रेन 11:05 पर रवाना होकर 12:25 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचती है. फिर यहां से 12:30 बजे रवाना होकर ढाई बजे अयोध्या कैंट पहुंचती है. अयोध्या कैंट से आनंद विहार टर्मिनल के लिए ट्रेन संख्या 22425 दोपहर 3:20 बजे रवाना होती है. यह ट्रेन 05:15 पर लखनऊ और कानपुर सेंट्रल शाम 6:35 बजे पहुंचती है. 6:40 बजे पर यहां से प्रस्थान करने के बाद आनंद विहार टर्मिनल रात 11:40 बजे पहुंच जाती है.

किराया

आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस में आनंद विहार से अयोध्या कैंट का चेयरकार का किराया 1625 रुपये है. वहीं, एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2965 रुपये है. वहीं, कानपुर सेंट्रल से अयोध्या कैंट का चेयरकार का किराया रेलवे की ओर से 835 रुपये निर्धारित किया गया है. कानपुर सेंट्रल से अयोध्या कैंट का एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1440 रुपये है.

अयोध्या कैंट से आनंद विहार का चेयरकार का किराया 1570 रुपये है. जबकि एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2915 रुपये है. अयोध्या कैंट से कानपुर सेंट्रल का चेयरकार का किराया रेलवे की ओर से 680 रुपये तय किया गया है जबकि एक्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 1305 रुपये है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here