आप कभी ना कभी तो बाहर घूमने गए होंगे और वहां ठहरने के लिए अपने होटल का रूम भी बुक किया होगा। होटल में अलग-अलग कीमतों में हर तरह के कैमरे मिलते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बेड पर बिछाए जाने वाले बेडशीट हमेशा सफेद रंग के ही होते हैं? और क्यों उन रंग की चादर नहीं बिछाई जाती? चलिए आज हम जानते हैं इसके पीछे का कारण।
सफाई में आसानी
आप सोच रहे होंगे कि सफेद रंग पर दाग पड़ने के बाद सफाई कैसे आसान हो सकती है, लेकिन सफेद बेडशीट की सफाई करना काफी सरल होता है। होटल के कमरे में कई चादरें होती है जिन्हें एक साथ ब्लीच किया जाता है यानी इन्हें एक साथ पानी में डालकर क्लोरीन में डुबोया जाता है। इस प्रकार से चादर का रंग वैसा का वैसा ही होता रहता है और सफाई भी अच्छी सी हो जाती है यह तरीका गर्मियों और मानसून में भी बेडशीट से बदबू और सीलन को दूर करने में मदद करता है।
लग्जरी लुक
सफ़ेद बेडशीट का रंग न सिर्फ सफाई में आसान होता है, बल्कि या कमरे में एक लग्जरी लुक भी देता है। सफेद रंग का बेडशीट एक ठंडक और शांति का एहसास कराता है, जो आपके मन को सुकून देता है। यही वजह है कि होटल में सफेद बेडशीट का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि हमें मेहमान को एक आरामदायक और शांतिपूर्ण अनुभव मिल सके।
रिसर्च के बाद सफेद बेडशीट का इस्तेमाल हुआ शुरू
1990 के दशक से पहले, होटल में रंगीन बेडशीट का इस्तेमाल होता था, क्योंकि साफ करना आसान था और दाग भी छुप जाते थे। लेकिन बाद में पश्चिमी देशों के होटल डिजाइनरों ने एक रिसर्च किया और और पाया कि सफेद बेडशीट बेस्ट गेस्ट के लिए एक लग्जरी और आरामदायक अनुभव देती है। इसके बाद से सफेद बेडशीट का इस्तेमाल होटल इंडस्ट्री में ट्रेंड बन गया, जो आज तक कायम है।
अब आप समझ गए होंगे की क्यों होटल में सफेद बेडशीट का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमारे वेबसाइट ujaagarnews.com पर विजिट करते रहे।