Tata का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल ब्रांड क्रोमा अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए बहुत सी चीजों की सेम डे डिलीवरी करता है. अब इस लाइनअप में क्रोमा ने एयर कंडीशनर और एयर कूलर को भी शामिल कर लिया है. लेकिन, एक बात ध्यान देने वाली ये है कि आपको प्रोडक्ट की बुकिंग शाम के 6 बजे से पहले करनी होगी.
तो गर्मी आने से पहले अगर आप कूलिंग के जुगाड में जुट गए हैं तो अपने नजदीकी स्टोर या क्रोमा की ऑनलाइन वेबसाइट या टाटा न्यू ऐप के जरिये भी एसी और कूलर बुक कर सकते हैं. हालांकि कंपनी की ये सर्विस फिलहाल कुछ ही शहरों में मौजूद है, जैसे कि अहमदाबाद, औरंगाबाद, बड़ौदा, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली समेत 28 शहरों के लोग इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
इन शहरों में मिल रही सेम डे डिलीवरी सर्विस
अहमदाबाद, औरंगाबाद, बड़ौदा, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, चिकलठाना, कोयंबटूर, दिल्ली, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कल्याण-डोंबिवली, कामोठे, लखनऊ, मोहाली, मुंबई, नासिक, नवी मुंबई, पंचकूला, पुणे, राजकोट, रेडहिल (चेन्नई), सिकंदराबाद, सिंहगढ़ (पुणे), सूरत, तलेगांव (पिंपरी), ठाणे, वनस्थलीपुरम और वंडलूर.
बता दें कि एसी और कूलर के अलावा क्रोमा और भी कई प्रोडक्ट्स की सेम डे डिलीवरी कर रहा है. फिर चाहे वो गिफ्ट के लिए इयरफोन हो या स्मार्ट वॉच. यूजर्स प्रिंटर और कंप्यूटर एक्सेसरीज भी इस ऑफर में सेम डे पा सकते हैं.इसमें ग्रूमिंग प्रोडक्ट की रेंज भी शामिल है. किचन अप्लायंस से लेकर बैग्स तक की डिलीवरी 24 घंटे के भीतर हो रही है. स्टीम आयरन, सैंडविच मेकर, इलेक्ट्रिक केटल, ग्राइंडर, टोस्टर और बहुत कुछ, बस कुछ ही घंटों में क्रोमा घर पहुंचा रहा है.
दूसरी ओर क्रोमा और क्वालकॉम ने जुहू, मुंबई में क्रोमा स्टोर में भारत के पहले स्नैपड्रैगन एक्सपीरियंस जोन को शुरू करने के लिए हाथ मिलाया है. स्नैपड्रैगन एक्सपीरियंस जोन यूजर्स को स्नैपड्रैगन की दुनिया को पहली बार देखने का एक शानदार मौका दे रहा है.