आज महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान है, इसी के साथ महाकुंभ 2025 का समापन हो जाएगा. इससे पहले मंगलवार को पटना जंक्शन पर प्रयागराज जाने के लिए एक बार फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दी. पटना से दिल्ली जाने वाली कई अच्छी ट्रेनें मंगलवार को रद्द हो गई थी. जिसकी वजह से हावड़ा से चलकर नई दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस जब पटना जंक्शन पर पहुंची तो प्लेटफार्म नंबर-4 पर भीड़ अनियंत्रित नजर आई.
हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी. इन जवानों के साथ बिहार पुलिस के जवान भी तैनात थे. वही आरपीएफ के जवान भी मुस्तैदी दिखाते नजर आए. लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों की भीड़ अनियंत्रित हो गई.
AC बोगियों का दिखा जनरल क्लास वाला हाल
ट्रेन के प्लेटफार्म पर खड़े होने के बाद एबीपी न्यूज की टीम ने की यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रयागराज जाने वाले यात्री स्टेशन पर मौजूद थे. इसमें से कई यात्री बिना टिकट के थे. इन यात्रियों का कहना था कि किसी भी तरीके से महाकुंभ पहुंचना है और महाशिवरात्रि पर स्नान जरूर करना है.
ट्रेन के अंदर बैठे कई यात्रियों ने भी एबीपी न्यूज से अपनी पीड़ा व्यक्त की है. ट्रेन में सवार यात्रियों ने कहा कि स्लीपर हो या AC सभी बोगियों का हाल जनरल क्लास वाला ही है.
ट्रेन में नहीं चढ़ पाए कई यात्री
हावड़ा से दिल्ली जा रहे यात्रियों ने कहा कि हमारी कोई सूद लेने वाला नहीं है. टीटी तक कंपार्टमेंट में नहीं आए हैं. शिकायत करें तो भी किससे करें. एबीपी के कैमरे पर कई ऐसे यात्री भी आए जिनके पास रिजर्वेशन तो था, लेकिन वह ट्रेन में ही नहीं चढ़ पाए. एक युवक ने कहा कि उनका रिजर्वेशन प्रयागराज के लिए है लेकिन स्थिति ऐसी बन गई है कि वह ट्रेन में नहीं चढ़ पाए.
पुलिस जवानों को करनी पड़ी काफी मशक्कत
आरपीएफ द्वारा प्लेटफार्म पर लगातार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा था. लोगों को सतर्कता बरतने और भीड़ न लगाने की बात कही जा रही थी. रेलवे प्लेटफार्म पर तैनात सिपाहियों और जवानों ने कहा कि कई ट्रेन रद्द है.
स्थिति इतनी बेकाबू हो जाती है कि हम भी बेबस हो जाते हैं. हमारी कोशिश है कि जिनके रिजर्वेशन है उन्हें किसी भी तरीके से ट्रेन में चढ़ा दिया जाए.