Home Blog Page 5

परिवार के 5 लोगों की कर दी हत्या, गर्लफ्रेंड को भी नहीं छोड़ा जानिए क्या है पूरा मामला

केरल – तिरुवनंतपुरम से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने केरल की राजधानी में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसने परिवार के पांच सदस्यों और गर्लफ्रेंड सहित छह लोगों की नृशंस हत्या की बात कबूल की है। हालांकि, इसमें से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आरोपी की मां की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।

हत्या करने के बाद खुद खाया जहर
5 लोगों की क्रूर हत्या के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक घटना रविवार शाम करीब 4 बजे की है। पुलिस के सामने सरेंडर करने वाले आरोपी ने बताया कि परिवार के सदस्यों की हत्या करने के बाद उसने जहर खा लिया, पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में दाखिल करवाया है।

आरोपी युवक की हुई पहचान
आरोपी की पहचान पेरुमला के रहने वाले अफान के रूप में हुई है। अफान ने कुबूल किया कि उसने उन्होंने तीन घरों में रहने वाले छह लोगों को मार डाला है। आरोपी के दावों की जांच करने गई पुलिस ने पाया कि 3 घरों में छह पीड़ित खून से लथपथ पड़े मिले।

मां को छोड़कर सबकी चली गई जान
पुलिस के पहुंचने से पहले अफान की मां को छोड़कर बाकी सभी ने दम तोड़ दिया था। उनकी मां शेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। तिरुवनंतपुरम के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

गर्लफ्रेंड समेत परिवार के इन लोगों की हत्या की
आरोपी ने कथित तौर पर अपनी दादी, छोटे भाई और अन्य रिश्तेदारों सहित अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान की गई है। दादी सलमाबीबी, 13 वर्षीय भाई अफसान, उसके पिता का भाई, लतीफ, लतीफ की पत्नी, शाहिदा और गर्लफ्रेंड फरजाना की हत्या की गई है।

हाल ही में विदेश से लौटा था युवक
आरोपी अफान अपने पिता के साथ विदेश में रह रहा था। हाल ही में विजिटिंग वीजा पर लौटा था। उसकी मां का कैंसर का इलाज चल रहा था। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, पैर में आईं गंभीर चोटें, बोलीं- बहुत दर्द में हूं

भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप फेम एक्ट्रेस रोशनी वालिया का एक्सीडेंट हो गया. हाल ही में वो बाइक से जा रही थीं और उनकी ड्रेस बाइक में अटक गई, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो गया. 23 साल की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखा. उन्होंने Snapchat स्टोरी पर इस भयानक हादसे का एक्सपीरियंस शेयर किया. साथ ही बताया कि महिलाओं को बाइक पर राइड करते वक्त लूज कपड़े नहीं पहनने चाहिए.

रोशनी वालिया का हुआ एक्सीडेंट
रोशनी ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने दिखाया कि उनके थाई पर बहुत गहरा निशान बन गया है. रोशनी ने बताया, ‘मैं फिलहाल बहुत दर्द में हूं. और मुझे पता है कि आप में से बहुत लोग जानना चाहते हैं कि ये निशान कैसे आया. मेरी ड्रेस टायर में फंस गई थी और ये मेरे पैर में फंस गई. ये बहुत डरावना एक्सपीरियंस था. प्लीज बाइक पर राइड करते वक्त ढीले कपड़े न पहने. मैंने बहुत स्ट्रगल किया. थैंकफुली कुछ ज्यादा बुरा नहीं हुआ. लव यू. मेरे बारे में पूछने के लिए शुक्रिया. सुरक्षित रहिए.’

अब रोशनी ने कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- बेड रेस्ट से परेशान हो गई हूं. लेकिन इन थ्रोबैक ने मुझे याद दिलाया कि मैं बहुत क्यूट हूं.

इन शोज में दिखीं रोशनी वालिया

बता दें कि रोशनी वालिया पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने कई फेमस शोज किए हैं. रोशनी मैं लक्ष्मी तेरे अंगने की, देवों के देव महादेव…, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप, ये वादा रहा जैसे शोज किए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई वेब शोज और फिल्म भी किए हैं. वो म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ रही हैं.

रोशनी सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स सोशल मीडिया पर देती रहती हैं.

मनीष गोयल से इंस्पायर होकर बन रही ‘साइबरमैन’, जल्द करेगी परदे पर धमाल

आज के इस एडवांस दौर में इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का हर तरह से इस्तेमाल हो रहा है. कुछ लोग इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का इस्तमेमाल साइबर क्राइम और डिजिटल फ्रॉड को अंजाम देने के लिए कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड बाकी क्राइम स्टोरीज की तरह साइबर क्राइम पर भी फिल्म बनाने लगा है. इसी कड़ी में एक और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है जो कि रियल लाइफ इंसिडेंट पर बेस्ड है.

मनीष गोयल के साथ हुए डिजिटल फ्रॉड पर अब फिल्म बनने जा रही है जिसका टाइटल ‘साइबरमैन’ है. मनीष गोयल जब साइबर फ्रॉड का शिकार हुए तो उन्होंने पुलिस से सामने ये मानने से इनकार कर दिया था कि उनके साथ ऐसा कोई क्राइम हुआ है. लेकिन बाद में वो खुद क्रिमिनल की खोज करते रहे और उसे सबके सामने भी लाने में कामयाब रहे.

‘साइबरमैन’ की स्टार कास्ट
मनीष गोयल की इसी कहानी से इंस्पायर होकर ‘साइबरमैन’ बन रही है. इस फिल्म को खुद मनीष गोयल और खालिद किदवई वेलग्रेड स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘साइबरमैन’ की कहानी राजेश श्रीवास्तव ने लिखी है जो कि फिल्म को डायरेक्ट भी कर रहे हैं. इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें मिस ग्लोबल विनर 2023 ऐश्ले मेलेंडेज और जाकिर हुसैन अहम किरदार में दिखाई देंगे.

ऐश्ले ने सोशल मीडिया पर जाहिर की थी खुशी
अगस्त 2024 में ही ‘साइबरमैन’ की अनाउंसमेंट हो गई थी. तब ऐश्ले ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की थी. उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- ‘मुझे ये अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि मैंने साइबरमैन मिशन को स्वीकार कर लिया है, मैंने ऑफशियली बॉलीवुड के साथ इस अपकमिंग फिल्म को उनकी नए लीड रोल के लिए साइन किया है. इस नए सफर के लिए आभारी हूं जो मैं शुरू करने वाली हूं. उम्मीद है कि आप सभी इसे पसंद करेंगे और मेरे साथ इस नए रोमांच का हिस्सा बनेंगे.’

दीपिका कक्कड़ ने छोड़ा ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’, बोली- ‘नए डेली सोप के साथ जल्द लौटूंगी

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने हाल ही में कुकिंग शो ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ से कमबैक किया था. एक्ट्रेस लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आई थीं. लेकिन अब दीपिका ने इस शो को भी अलविदा कह दिया है. पहले से ही उनको लेकर खबरें आ रही थीं कि एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया जिसे अब दीपिका ने कंफर्म कर दिया है.

अपने हालिया यूट्यूब व्लॉग में बात करते हुए दीपिका कक्कड़ ने कंफर्म किया कि अपने शोल्डर में आई इंजरी की वजह से वे ‘सेलिब्रेटी मास्टरशेफ’ को छोड़ चुकी हैं. उन्होंने कहा- ‘मैं ये फैसला लेने के लिए बहुत मुश्किल हालत में थी. शादी का जश्न वाला एपिसोड आखिरी एपिसोड था जिसमें मैंने खाना बनाया था, लेकिन उस एपिसोड के बाद, मैं इसे जारी नहीं रख सकी.’

12 फरवरी को दीपिका कक्कड़ ने शूट किया था आखिरी एपिसोड
दीपिका ने आगे कहा- ‘ये एक रिएलिटी शो है, एक कंपीटीशन है, और दर्द बार-बार होता रहता है, इसलिए इसे जारी रखना सही नहीं था. मैं पूरी एंडेमोल प्रोडक्शन टीम को धन्यवाद देती हूं क्योंकि उन्होंने दर्द से उबरने में मेरी मदद की और मेरा बहुत साथ दिया. बदकिस्मती से मुझे ये फैसला लेना पड़ा. 12 फरवरी को मेरी शूटिंग का आखिरी दिन था जब हिना खान और रॉकी सेट पर आए थे.’

‘नए डेली सोप के साथ वापसी करना चाहती हूं’
एक्ट्रेस ने बताया कि सेलिब्रिटी मास्टरशेफ ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया और अब वो ठीक होने के बाद जल्द पर्दे पर वापसी करेंगी. उन्होंने कहा- ‘ये मेरे करियर के सबसे खास शोज में से एक है क्योंकि मैंने इससे कमबैक किया और ये कुछ ऐसा था जिसे करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. इसने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मैं शो को मिस करूंगी, लेकिन कभी-कभी चीजें आपके हाथ में नहीं होती हैं. ये एक चोट है और शायद यहां तक ​​शो में रहना ही किस्मत में था. अब मैं इसे ठीक करना चाहती हूं और जल्द ही एक नए डेली सोप के साथ वापसी करना चाहती हूं.

300 करोड़ कमाने वाली फिल्मों में शामिल हुई छावा’ , KGF जैसी फिल्म को छोड़ा पीछे

छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर बनी पीरियड ड्रामा फिल्म छावा साल 2025 की पहली बॉलीवुड और भारतीय फिल्म बन चुकी है जो सबसे ज्यादा कमाई कर चुकी है. फिल्म अब बहुत जल्द ब्लॉकबस्टर की कैटेगरी में भी शामिल होने वाली है.

विक्की कौशल की शानदार एक्टिंग और लक्ष्मण उतेकर के कमाल के डायरेक्शन में बनी छावा आज अपने दूसरे वीकेंड के आखिरी दिन यानी सेकेंड संडे में एंट्री कर चुकी है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितना कलेक्शन कर लिया है और बॉक्स ऑफिस पर कौन-कौन से रिकॉर्ड बना दिए हैं.

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म के मेकर्स की ओर से उपलब्ध कराए गए ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, छावा ने 9 दिनों में 293.41 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के पिछले 9 दिनों का कलेक्शन और आज यानी 10वें दिन के शुरुआती आंकड़ों को जोड़कर फिल्म ने टोटल कितनी कमाई कर ली है, इसे आप नीचे टेबल पर देख सकते हैं.

बता दें कि आज के कलेक्शन से जुड़ा डेटा सैक्निल्क के मुताबिक है और 3:50 बजे तक का है. आज का डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

दिन कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन 33.1
दूसरा दिन 39.3
तीसरा दिन 49.03
चौथा दिन 24.1
पांचवां दिन 25.75
छठवां दिन 32.4
सातवां दिन 21.60
आठवां दिन 24.03
नौवां दिन 44.10
दसवां दिन 16.27
टोटल 309.68

छावा बनी 300 करोड़ क्लब में सबसे तेज एंट्री लेने वाली 8वीं फिल्म

छावा 10वें दिन में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते ही उन टॉप 10 हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है, जिन्होंने सबसे तेज 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पुष्पा 2 (5 दिन), दूसरे नंबर पर जवान (6 दिन), तीसरे नंबर पर पठान और एनिमल (7 दिन), चौथे नंबर पर गदर 2 (8 दिन) और पांचवें नंबर पर स्त्री 2 (9 दिन) है.

बाहुबली 2 ने 10वें दिन ये आंकड़ा पार किया था. अब इसके साथ छावा ने भी इस लिस्ट में 10वें दिन ही ये आंकड़ा पार करते ही 6वें नंबर पर आ गई है. बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ 2 को ये आंकड़ा पार करने में 11 दिन का समय लगा था.

छावा ने तोड़ा पुष्पा 2 को

कमाल की बात ये है कि छावा ने पुष्पा 2 को 9वें दिन के कलेक्शन के मामले में पीछे कर दिया है. जहां छावा ने नौवें दिन 44.10 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं पुष्पा 2 इस दिन 36.4 करोड़ रुपये कमाए थे. अब इंतजार इस बात का है कि क्या फिल्म 10वें दिन भी कमाई में कोई नया रिकॉर्ड पाएगी.

छावा की स्टारकास्ट और बजट

छावा को करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है और फिल्म ने सिर्फ 10 दिनों में इसका ढाई गुना निकाल लिया है. फिल्म में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना, विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा और अक्षय खन्ना भी हैं.

नई दिल्ली स्टेशन पर कैसे हुआ हादसा, अचनाक बढ़ी भीड़, खुद यात्रियों ने बताया

0

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना में प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़ के कारण तीन बच्चों सहित 15 लोगों की जान चली गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस भगदड़ का कारण प्लेटफॉर्म पर एक ही समय पर कई ट्रेनों के यात्रियों का एकत्र होना था, साथ ही एक विशेष ट्रेन के आगमन की घोषणा ने भी स्थिति को और बिगाड़ दिया। इससे अफरा-तफरी मच गई, लोग गिरने लगे और भीड़ उन पर चढ़ती चली गई।

घटना के चश्मदीदों के मुताबिक, रात लगभग 9:30 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर इस भगदड़ के दौरान कई लोग सीढ़ियों पर गिरकर दब गए, और कुछ लोग ऊपर से नीचे गिर गए। लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान सीढ़ियों पर मौजूद यात्रियों को हुआ।

रेलवे पुलिस के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दो ट्रेनें देरी से चल रही थीं और अत्यधिक संख्या में यात्रियों के कारण प्लेटफॉर्म पर जगह की कमी हो गई थी। उन्होंने बताया कि 15-20 मिनट के अंतराल में भीड़ बढ़ने से स्थिति बेकाबू हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला था, लेकिन विशेष ट्रेन की घोषणा ने यात्रियों को भ्रमित कर दिया और लोग उसे पकड़ने के लिए भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गई।

https://twitter.com/srinivasiyc/status/1890827164259365250?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1890827164259365250%7Ctwgr%5E1039d1357ef8cc59f8862c431a4ba6e0216a2675%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fncr%2Fhow-did-the-stampede-happen-at-new-delhi-railway-station-201739647276008.html

उन्होंने यह भी कहा कि “ट्रेन का देरी से आना पहले से तय नहीं था, अगर ट्रेन समय पर आती तो यह घटना नहीं होती।”

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब कई यात्री पहले से वहां मौजूद थे। उसी समय स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस भी देरी से चल रही थीं, और उनके यात्री भी प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा हो गए थे।

इसी दौरान रेलवे द्वारा प्रति घंटे 1500 जनरल टिकट बेचे जा रहे थे, जिससे भीड़ और बढ़ गई। फिर विशेष ट्रेन की घोषणा के बाद लोग बेकाबू हो गए और प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई। इस दौरान जो लोग गिर गए, वे फिर से उठ नहीं पाए क्योंकि लोग उन पर से गुजरते गए।

घटना के बाद, जो लोग सुरक्षित थे, वे बेहोश लोगों की मदद करने की कोशिश करते हुए उन्हें सीपीआर देते नजर आए, साथ ही उन्हें पानी और हवा से राहत देने की भी कोशिश की।

एक यात्री धर्मेंद्र सिंह ने बताया, “मैं प्रयागराज जा रहा था, लेकिन कई ट्रेनें देरी से चल रही थीं या रद्द हो गई थीं। स्टेशन पर बहुत भीड़ थी। मैंने इस स्टेशन पर पहली बार इतनी भीड़ देखी।” एक अन्य यात्री प्रमोद चौरसिया ने कहा, “मेरे पास पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का स्लीपर क्लास का टिकट था, लेकिन कन्फर्म टिकट वाले भी ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। मुझे और मेरे दोस्त को भीड़ में धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।”

रेल मंत्री ने इस घटना के बाद उच्चस्तरीय जांच का आदेश दिया है और यात्रियों के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है। साथ ही और विशेष ट्रेनों का प्रबंध भी किया जा रहा है।

जानिए आखिर क्यों होटल के कमरों में बिछी रहती सफ़ेद बेडशीट, यहां जाने कारण

0

आप कभी ना कभी तो बाहर घूमने गए होंगे और वहां ठहरने के लिए अपने होटल का रूम भी बुक किया होगा। होटल में अलग-अलग कीमतों में हर तरह के कैमरे मिलते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि बेड पर बिछाए जाने वाले बेडशीट हमेशा सफेद रंग के ही होते हैं? और क्यों उन रंग की चादर नहीं बिछाई जाती? चलिए आज हम जानते हैं इसके पीछे का कारण।

सफाई में आसानी

आप सोच रहे होंगे कि सफेद रंग पर दाग पड़ने के बाद सफाई कैसे आसान हो सकती है, लेकिन सफेद बेडशीट की सफाई करना काफी सरल होता है। होटल के कमरे में कई चादरें होती है जिन्हें एक साथ ब्लीच किया जाता है यानी इन्हें एक साथ पानी में डालकर क्लोरीन में डुबोया जाता है। इस प्रकार से चादर का रंग वैसा का वैसा ही होता रहता है और सफाई भी अच्छी सी हो जाती है यह तरीका गर्मियों और मानसून में भी बेडशीट से बदबू और सीलन को दूर करने में मदद करता है।

जानिए आखिर क्यों होटल के कमरों में बिछी रहती सफ़ेद बेडशीट, यहां जाने कारण

 

लग्जरी लुक

सफ़ेद बेडशीट का रंग न सिर्फ सफाई में आसान होता है, बल्कि या कमरे में एक लग्जरी लुक भी देता है। सफेद रंग का बेडशीट एक ठंडक और शांति का एहसास कराता है, जो आपके मन को सुकून देता है। यही वजह है कि होटल में सफेद बेडशीट का इस्तेमाल किया जाता है। ताकि हमें मेहमान को एक आरामदायक और शांतिपूर्ण अनुभव मिल सके।

रिसर्च के बाद सफेद बेडशीट का इस्तेमाल हुआ शुरू

1990 के दशक से पहले, होटल में रंगीन बेडशीट का इस्तेमाल होता था, क्योंकि साफ करना आसान था और दाग भी छुप जाते थे। लेकिन बाद में पश्चिमी देशों के होटल डिजाइनरों ने एक रिसर्च किया और और पाया कि सफेद बेडशीट बेस्ट गेस्ट के लिए एक लग्जरी और आरामदायक अनुभव देती है। इसके बाद से सफेद बेडशीट का इस्तेमाल होटल इंडस्ट्री में ट्रेंड बन गया, जो आज तक कायम है।

अब आप समझ गए होंगे की क्यों होटल में सफेद बेडशीट का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो हमारे वेबसाइट ujaagarnews.com पर विजिट करते रहे।