इस एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी, एक बच्चे की है मां, देखे VIDEO….

0
260
इस एक्ट्रेस ने की दूसरी शादी, एक बच्चे की है मां, देखे VIDEO....

पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान (Mahira Khan) ने शादी कर ली है। ये उनकी दूसरी विवाह है। सलीम करीम माहिरा का दूसरा शौहर है। माहिरा के टैलेंट मैनेजर अनुशय ताल्हा खान ने इन्स्टाग्राम पर निकाह के कुछ इनसाइड वीडियो शेयर किए, जिसमें सलीम और माहिरा अपने करीबी लोगों के सामने निकाह की रस्में करते दिख रहे हैं। ब्लू लहंगा चोली और दुप्पटे में माहिरा खूबसूरत दिखती है। वहीं, सलीम ब्लैक शेरवानी और मैचिंग पायजामा में हैंडसम लग रहे हैं। उन्हें भी नीली पगड़ी पहनी हुई है।

 

ये भी पढ़े-अब ऐसी दिखती है सलमान खान की हीरोइन रंभा, बदल गया पूरा लुक, देखे फोटो…

 

वीडियो में माहिरा दुल्हन के जोड़े में करीम के करीब आते समय उनकी आंखों से खुशी के आंसू बहते हैं। दोनों एक दूसरे को गले लगाकर निकाह करते हैं। सलीम इस दौरान दुल्हनिया के माथे को भी चूमते हैं।    इससे पहले डेली पाकिस्तान ने अपनी  रिपोर्ट रिपोर्ट में दावा किया था कि एक्ट्रेस ने किसी  हिल स्टेशन पर दूसरी शादी की है.

 

माहिरा ने एक इंटरव्यू में अपने तलाक पर चर्चा की।  वो सिंगल मदर के तौर पर बेटे अजलान की परवरिश कर रही थी उनका कहना था कि अजलान के बाद मेरी शादी अधिक महत्वपूर्ण हो गई थी, लेकिन जब आप किसी से प्यार करते हैं, जिसे आप बचपन से जानते हैं, तो आप सौ गलतियां माफ कर सकते हैं। लेकिन वह बहुत दर्दनाक और कठिन समय था। उस समय मैं बहुत यंग थी और बच्चा था, इसलिए मैं और भी डर गया था।  माहिरा पाकिस्तान में प्रसिद्ध नाम हैं। 2017 में, उन्हें बॉलीवुड फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के अपोजिट देखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here