बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) आज भले ही हमरे बच्च नहीं है लेकिन उनकी बेहतरीन फिल्मों की वजह से वे अपने प्रशंसकों के दिलों में जिंदा हैं। आज भी, इंडस्ट्री की ‘चांदनी’ के करोडो फैंस है. दिवंगत अभिनेत्री के पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने पिछले कई वर्षों में उनकी मृत्यु से जुड़े कई खुलासे किए हैं। उनके बयान तेजी से फैल रहे हैं।
ये भी पढ़े- पत्नी की मौत को लेकर बोनी कपूर ने 5 साल बाद तोड़ी चुप्पी, बताया उस रात क्या हुआ था
श्रीदेवी को था इन दो बातों का पछतावा
उन्हें दो बातों का पछतावा रहा। श्रीदेवी ने इंटरव्यू में अपना दुःख और पछतावा व्यक्त किया। 1993 में श्रीदेवी ने स्टारडस्ट से बातचीत में अपने पिता अय्यपन को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। बाद में अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे जिंदगी में किसी बात का पछतावा नहीं है। बस एक है: मैं अपने पिता को बहुत याद करता हूँ। मैं उनका बहुत आदर करती थी और उनके बहुत करीब थी। जिस दिन वो हमारे बीच नहीं रहे , मैं बहुत रोई । मुझे लगामै उनके बिना ज़िंदा नहीं रह पाऊंगी। उनकी मौत मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति थी कोई भी उनकी जगह नहीं ले सकता।

काश, मैं मां को न्यूयॉर्क ले जाती
वहीं, 2018 में श्रीदेवी ने ‘फिल्मफेयर’ से बातचीत करते हुए कहा, ‘काश, मैं मां को न्यू यॉर्क में उपचार के लिए ले जाती।’श्रीदेवी की मां राजेश्वरी अय्यपन को वास्तव में ब्रेन कैंसर था और 1997 में गलत जगह से सर्जरी करने से उसकी मौत हो गई थी। तब श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था.
ये भी पढ़े-एल्विश यादव ने किया अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान, खुशी से झूम उठे फैंस