कौन हैं देवरहा बाबा, जिनकी ओर से राम भक्तों को बांटा जाएगा लड्डू, सालों पहले कर दी थी भविष्यवाणी

0
12
कौन हैं देवरहा बाबा, जिनकी ओर से राम भक्तों को बांटा जाएगा लड्डू, सालों पहले कर दी थी भविष्यवाणी

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे और इसी दौरान रामलला की मूर्ति स्थापित कर के प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार और साथ में राम मंदिर ट्रस्ट जुटा हुआ है. इस कार्यक्रम में हर जगत से देश की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. राम मंदिर का मुद्दा कई वर्षों से कोर्ट में अटका हुआ था. लेकिन 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाकर इस मुद्दे का हल निकाल दिया.

राम मंदिर से जुड़े वीडियो हो रहे वायरल

इस फैसले से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई थीं. उन करोड़ों लोगों की आंखें नम हो गईं, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का सपना देखा था. हालांकि उत्तर प्रदेश के एक बहुत बड़े संत ने कई वर्षों पहले इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि मंदिर अयोध्या में ही बनेगा और कायदे से बनेगा. यह संत कोई और नहीं देवरहा बाबा हैं. देवरहा बाबा बहुत ही विख्यात संत थे. राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर राम मंदिर से जुड़े पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं.

देवरहा बाबा का वीडियो हुआ वायरल

इसी कड़ी में देवरहा बाबा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर टिप्पणी की. वीडियो में एक पत्रकार देवराहा बाबा से सवाल करता है, जिसका उन्होंने जवाब दिया है. वायरल वीडियो में पत्रकार ने सवाल किया, ‘राम जन्मभूमि के लिए कुछ लोगों ने प्रयास किया, कुछ लोगों ने रोका, ऐसे में किसने कैसी भूमिका निभाई. क्योंकि राजीव गांधी भी आपके पास आए थे और विश्व हिंदू परिषद के भी लोग आए थे तो ऐसे में किसने सही काम किया और किसने गलत?’

मंदिर वहीं बनेगा- देवरहा बाबा

इस पर जवाब देते हुए देवरहा बाबा ने कहा, ‘यानी राम जन्मभूमि के संबंध में यानी, राजीव गांधी का सिद्धांत भी अच्छा है. सबका सिद्धांत अच्छा है.’ इसके आगे अपने सवाल को बढ़ाते हुए पत्रकार ने पूछा तो विश्व हिंदू परिषद राम मंदिर बनाने जा रहा था. लेकिन राजीव गांधी ने रोक दिया. इसपर देवरहा बाबा ने कहा, ‘सुनो, वो रोका नहीं है, कायदे से बन जाएगा. सुना, मंदिर बन जाएगा, इसमें कोई संदेह नहीं है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here