6 लाख रुपये की रेंज में आती हैं ये धांसू कारें, शानदार फीचर्स और माइलेज भी

0
14
6 लाख रुपये की रेंज में आती हैं ये धांसू कारें, शानदार फीचर्स और माइलेज भी

भारतीय बाजार में हमेशा से ही माइलेज वाली कारों का बोलबाला रहा है. कम बजट में कार खरीदने वाले ग्राहक माइलेज को सबसे ज्यादा अहमियत देते हैं. बजट कारों का रनिंग काॅस्ट कम होता है. वहीं, कंपनियां भी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इनमें ठीक-ठाक फीचर्स देते हुए मेंटेनेंस काॅस्ट को कम रखती हैं. हांलाकि, मौजूदा समय में कार कंपनियों ने कीमतें काफी बढ़ा दी हैं जिससे कभी कम कीमत में आने वाली गाड़ियों को खरीदने के लिए भी लोगों को कई बार सोचना पड़ रहा है. अब बेस माॅडल को भी खरीदने के लिए लगभग 7-8 लाख रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मार्केट में कुछ कारें ऐसी हैं जो 6 लाख रुपये से भी कम कीमत में आम आदमी के कार खरीदने का सपना पूरा कर रही हैं.

अगर आपका बजट 6 लाख रुपये है और आप इससे ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, तो यहां हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो इतने ही कीमत में आपको अच्छे डिजाइन और फीचर्स के साथ शानदार माइलेज भी देगी. तो चलिए जानते हैं…

माइलेज में बाॅस है ये कार

इंडियन मार्केट में मारुति सेलेरियो अपनी माइलेज के चलते काफी पाॅपुलर हो रही है. मारुति की इस कार को माइलेज का चैंपियन कहा जाता है. साल 2021 में इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बेहतर डिजाइन और फीचर्स के साथ लाॅन्च किया गया था, जो ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है. इस कार को चार वैरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ में बेचा जा रहा है. इसके VXi वैरिएंट में सीएनजी ऑप्शन मिलता है. मारुति सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू होकर 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. अगर आप इसके बेस माॅडल को खरीदेंगे तो आपको 6,05,591 रुपये की ऑन-रोड कीमत (दिल्ली) पर मिल जाएगी.

मारुति सेलेरियो का इंजन और स्पेसिफिकेशन

मारुति सेलेरियो में 1-लीटर का 998 सीसी पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67 बीएचपी का पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT गियरबाॅक्स का विकल्प दिया गया है. सीएनजी वर्जन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और 57 बीएचपी और 82 एनएम का आउटपुट देता है. सीएनजी टैंक की क्षमता 60 लीटर है. इसके अलावा कार में 313 लीटर का बूटस्पेस मिलता है.

माइलेज भी है शानदार:
पेट्रोल एमटी – 25.24 kmpl (VXi, LXi, ZXi)
पेट्रोल एमटी – 24.97 kmpl (ZXi+)
पेट्रोल एएमटी – 26.68 kmpl (VXi)
पेट्रोल एएमटी – 26 kmpl (ZXi, ZXi+)
सेलेरियो सीएनजी – 35.6 Km/Kg

सेलेरियो के फीचर्स
अगर फीचर्स की बात करें, तो सेलेरियो में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स शामिल हैं. सुरक्षा के नजरिये से इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं. मारुति सेलेरियो का मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगनआर और सिट्रोएन सी3 से है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here