Amazon को श्रीराम मंदिर अयोध्या प्रसाद के नाम से धोखाधड़ी पर मिला नोटिस

0
8
Amazon को श्रीराम मंदिर अयोध्या प्रसाद के नाम से धोखाधड़ी पर मिला नोटिस,

दिग्गज ई-कामर्स कंपनी अमेजन को झटका लगा है. दरअसल, सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी यानी सीसीपीए (CCPA) ने ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ के नाम से मिठाई बेचने के लिए कंपनी को नोटिस जारी किया है.

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सीसीपीए ने नोटिस जारी होने के 7 दिनों के भीतर अमेजन से जवाब मांगा है. अन्यथा कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट, 2019 के प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी.

अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई शुरू

मुख्य आयुक्त रोहित कुमार सिंह की अध्यक्षता में सीसीपीए ने ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ नाम के तहत ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अमेजन डॉट इन’ पर मिठाइयों की बिक्री के संबंध में अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है.

CAIT ने की थी शिकायत

यह कार्रवाई व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के प्रतिवेदन के आधार पर शुरू की गई है. प्रतिवेदन में आरोप लगाया गया है कि अमेजन ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ की आड़ में मिठाइयों की बिक्री से जुड़ी भ्रामक व्यापार गतिविधियों में शामिल है. सीसीपीए ने पाया है कि विभिन्न मिठाइयां/खाद्य प्रोडक्ट्स अमेजन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ‘श्री राम मंदिर अयोध्या प्रसाद’ होने का दावा करते हुए बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति का अनावरण किया गया

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति को 22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से 3 दिन पहले शुक्रवार (19 जनवरी) को अनावरण कर दिया गया. काले पत्थर से बनी इस मूर्ति की आंख पर पीले रंग के कपड़ा बांधा गया है. विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी शरद शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रामलला की मूर्ति की आंखों पर पीला रंग का कपड़ा बंधा है और प्रतिमा को गुलाब के फूलों की माला पहनायी गई है. विश्व हिंदू परिषद ने रामलला की मूर्ति की तस्वीर जारी की और यह मूर्ति खड़ी मुद्रा में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here