जानें उद्योग जगत में किन्हें मिला रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का न्योता

अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए भारतीय उद्योग जगत के जिन लोगों को आमंत्रण मिला है, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी और उनका परिवार, प्रसिद्ध भारतीय उद्यमी रतन टाटा  और उद्योगपति गौतम अडाणी  शामिल हैं. इन लोगों को सोमवार (22 जनवरी) को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए राज्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. पीटीआई-भाषा ने जिन 500 से अधिक राज्य अतिथियों की सूची को देखा है, उनमें भारतीय उद्योग जगत के साथ ही मनोरंजन, खेल, संगीत और अन्य क्षेत्रों के दिग्गज शामिल हैं.

इस सूची में मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी, बेटे आकाश अंबानी और अनंत अंबानी, बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट शामिल हैं. टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन एन टाटा, टाटा संस के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और पत्नी ललिता भी आमंत्रित लोगों की सूची में हैं. कारोबारी दिग्गज गौतम अडाणी और खनन कारोबारी अनिल अग्रवाल भी इस सूची में हैं. इसके अलावा हिंदुजा ग्रुप के अशोक हिंदुजा, विप्रो के अजीम प्रेमजी, बॉम्बे डाइंग के नुस्ली वाडिया, टोरेंट ग्रुप के सुधीर मेहता, जीएमआर ग्रुप के जी एम आर राव और रियल एस्टेट कारोबारी निरंजन हीरानंदानी को भी आमंत्रण मिला है.

उद्योग जगत की कई दिग्गज हस्तियों को निमंत्रण

आमंत्रण पाने वाले अन्य प्रमुख उद्योगपतियों में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरपर्सन कुमार मंगलम बिड़ला और उनकी पत्नी नीरजा, पिरामल ग्रुप के अजय पिरामल, महिंद्रा एंड महिंद्रा के आनंद महिंद्रा, डीसीएम श्रीराम के अजय श्रीराम और टीसीएस के सीईओ के कृतिवासन शामिल हैं. एचडीएफसी के पूर्व चेयरपर्सन दीपक पारेख, डॉ रेड्डीज फार्मास्यूटिकल्स के के सतीश रेड्डी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के सीईओ पुनीत गोयनका, एलएंडटी के चेयरमैन और एमडी एस एन सुब्रमण्यन और उनकी पत्नी, इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायण मूर्ति, जिंदल स्टील एंड पावर के प्रमुख नवीन जिंदल और मेदांता ग्रुप के नरेश त्रेहन को भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण मिला है.

इस सूची में कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक, इंफोसिस के प्रमुख नंदन नीलेकणि और कंपनी के को-फाउंडर टी वी मोहनदास पई, इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला, एचडीएफसी के आदित्य पुरी, गोदरेज समूह के चेयरपर्सन आदि गोदरेज, भारत बायोटेक के संस्थापक और चेयरपर्सन कृष्णा इला भी शामिल हैं. इसरो के चेयरपर्सन एस सोमनाथ, डीएमआरसी के प्रधान सलाहकार ई श्रीधरन और एनआईटीआई सदस्य वी के सारस्वत भी सूची में हैं. अभी यह साफ नहीं है कि इनमें से कितने लोग वास्तव में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे.

 

By kavita garg

Hello to all of you, I am Kavita Garg, I have been associated with the field of media for the last 3 years, my role here in Ujagar News is to reach all the latest news of the country and the world to you so that you get every information, thank you!