प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में VVIP लोगों को भी बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश,

रामनगरी अयोध्या अब रामलला के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है. यहां सोमवार को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सीटिंग अरेंजमेंट शुरू हो गया है. इस दौरान खास तरीके का सीटिंग अरेंजमेंट किया जा रहा है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य वीवीआई लोगों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम में आम हो खास किसी भी व्यक्ति को आसानी से एंट्री नहीं मिलेगी.

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां हो चुकी हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचने वाले हैं. कार्यक्रम में देशभर के वीवीआई लोगों समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से कार्यक्रम करने के लिए बैठक व्यवस्था कराई गई है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और वीआईपी लोगों से लेकर अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था कराई गई है.

ऐसा रहेगा सीटिंग अरेंजमेंट

राम मंदिर परिसर में चबूतरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जगह बनाई गई है. मंदिर परिसर के परकोटे में वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के बैठने की व्यवस्था की गई है. उनके लिए सफेद सोफे और कुर्सी के इंतजाम किए हैं. वहीं, कुबेर टीला की तरफ टाटा और एलएनटी के कर्मचारी बैठेंगे. मंदिर के सामने लाल कुर्सी पर सामान्य मेहमानों के लिए जगह बनाई गई है. परिसर में बैठने के लिए 10000 लोगों के लिए जगह बनाई गई है.

ऐसे मिलेगी मंदिर परिसर में एंट्री

राम मंदिर में आम हो या खास किसी को भी आसानी से एंट्री नहीं मिलेगी. इसके लिए मेहमानों को न्योते के साथ एक लिंक भी साझा किया गया. जिस पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. इसके बाद बार कोड आएगा. उसके आधार पर समारोह में मेहमानों को एंट्री मिलेगी.

देशभर की हस्तियां होंगी शामिल

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए चार हजार संतों समेत उद्योग, खेल, कला, साहित्य समेत अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी वीवीआईपी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. इनमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे नाम शामिल हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से करीब सात हजार मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है.

By kavita garg

Hello to all of you, I am Kavita Garg, I have been associated with the field of media for the last 3 years, my role here in Ujagar News is to reach all the latest news of the country and the world to you so that you get every information, thank you!