सामने आई सफेद संगमरमर से बनी रामलला की मूर्ति, राम मंदिर में रखने को लेकर ट्रस्ट ने दिया जवाब

0
9
सामने आई सफेद संगमरमर से बनी रामलला की मूर्ति, मंदिर में रखने को लेकर ट्रस्ट ने दिया जवाब

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के लिए तीन मूर्तियां बनवाई थीं। इनमें से अरुण योगीराज की श्यामशिला को गुप्त वोटिंग के जरिए चुना गया था। उसके बाद इसी मूर्ति को 22 जनवरी को विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर गर्भगृह में स्थापित कर दिया गया है।

अब लोगों के मन सवाल था कि शेष दोनों प्रतिमाओं का क्या होगा। दोनों ही प्रतिमाओं की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इनमें एक को कर्नाटक की ही श्यामशिला से जीएल भट्ट ने बनाया है। दूसरी को राजस्थान के सत्यनारायण पांडेय ने सफेद संगमरमर से बनाया है।

तीनों प्रतिमाओं में यह है समानता

रामलला की तीनों प्रतिमाओं में एक समानता यह है कि इसके शीर्ष भाग में स्वास्तिक, ओम, चक्र, गदा बना हुआ है। तीनों प्रतिमा के पार्श्व भाग में बाईं ओर वाराह, नृसिंह, वामन, कूर्म, मत्स्य व दायीं ओर बुद्ध, कृष्ण, परशुराम, राम व कल्कि भगवान की तस्वीर बनी हुई है। ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि इन दोनों प्रतिमाओं को भी मंदिर में प्रतिष्ठित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here