17 जिलों के ADM से नाराज हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ, मांगी जानकारी

0
13
17 जिलों के ADM से नाराज हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ, मांगी जानकारी

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ17 जिलों के एडीएम यानि अपर जिलाधिकारी से खासे नाराज हो गए हैं. सीएम ने इन सभी एडीएम से जवाब तक तलब कर लिया है और कहा है कि एक सप्‍ताह के भीतर सभी अपर जिलाधिकारी उत्‍तर प्रदेश शासन को अपना जवाब उपलब्‍ध कराएं.

दरअसल, सीएम योगी आदित्‍यनाथ की सभी एडीएम से नाराजगी की वजह किसानों से जुड़ी हुई है. इन जिलों में किसानों को उनकी फसल के नुकसान होने की भरपाई सरकार की ओर से नहीं मिल पाई है. इन किसानों की क्षतिग्रस्त फसलों के सत्यापन में देरी हुई है. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्‍यनाथ इससे काफी नाराज हैं.

सीएम योगी के निर्देश पर अलीगढ़, हाथरस, बाराबंकी, मऊ, बरेली, बदांयू, आंबेडकर नगर, शाहजहांपुर, महोबा, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, झांसी, ललितपुर, गाजियाबाद, बिजनौर और कौशांबी के एडीएम एफआर से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

इन सभी 17 जिलों के एडीएम से कहा गया है कि किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए और वे जल्‍द से जल्‍द सप्‍ताह भर के भीतर अपना जवाब शासन को भेजें कि इस बाबत ऐसा क्‍यों हुआ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here