हेमंत सोरेन ने ED अफसरों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, एजेंसी ने दिल्ली के आवास में की थी छापेमारी

0
127
हेमंत सोरेन ने ED अफसरों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, एजेंसी ने दिल्ली के आवास में की थी छापेमारी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. एससी-एसटी एक्ट के तहत ये शिकायत सीएम ने दर्ज कराई है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि वो आदिसावी समाज से आते हैं और ईडी के अधिकारियों ने प्रताड़ित किया है. बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन कुछ घंटो के लिए दिल्ली में थे. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि जब वो किसी काम से दिल्ली गए हैं तो ईडी के अधिकारी उनके घर पर क्यों आए. ईडी सीएम से उनके दफ्तर में पूछताछ कर रही है. इसके पहले ही उन्होंने रांची में एससी-एसटी सेल में खुद से शिकायत दर्ज की है.

रांची में करीब तीन घंटे से (खबर लिखे जाने तक) ईडी उनसे पूछताछ कर ही है. आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. सीएम आवास के आस पास बुधवार रात 10 बजे तक धारा 144 लागू किया गया है. धारा 144 लागू होने की वजह ये यहां कार्यकर्ता-समर्थक नहीं पहुंच पाए. सूत्रों के मुताबिक, अगर उनकी गिरफ्तारी होती है तो समर्थक इस तरफ कूच कर सकते हैं. ऐसे में झारखंड पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.सड़क दोनों तरफ से बंद हैं और वाटर कैनन की गाड़ी को तैनात किया गया है.

हेमंत सोरेन ने ईडी के खिलाफ दर्ज कराई SC-ST एक्ट में शिकायत!

सीएम ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब उन्होंने पहले से ये बता दिया कि पूछताछ के लिए ईडी के अधिकारी 31 जनवरी को उनके आवास पर आ सकते हैं तो फिर क्यों आप दो दिन पहले ही दिल्ली में आवास पर पहुंच जाते हैं. रेड मारते हैं और चीजों को जब्त करते हैं. गैरमौजूदगी में चीजों को क्यों टटोला जाता है. आदिवासी समाज से आने के बावजूद इस तरह की हरकत क्यों की गई.

सीएम से कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ हो रही है. इससे पहले उनसे 20 जनवरी को इसी मामले में पूछताछ की गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी. उस दिन सीएम सोरेन से सात घंटे से अधिक वक्त तक पूछताछ की गई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here