Jio का धमाकेदार प्लान, मात्र 395 रुपये में 3 महीने तक रिचार्ज से छुट्टी, Airtel-Vi पड़े फीके

रिलायंस जियो अपने सस्ते और धमाकेदार प्लान की वजह से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।  जियो 400 रुपये से कम में 3 महीने तक चलने वाला एक रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। बता दें कि Reliance Jio की तरफ से एक खास रिचार्ज पेश किया जाता जो 395 में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसको Jio का Value प्लान कहते हैं। खास बात ये हैं कि Airtel और Vi के पास ऐसा कोई प्लान नहीं है को जियो के इस प्लान को टक्कर दे सके। अगर आपका डेटा का यूज कम है तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है। तो चलिए अब आपको बताते हैं Jio 395 Plan में मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में- 

 

ये भी पढ़ें-चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, मांगता रहा पाना, पीटने का वीडियो वायरल

 

Jio के 395 रुपये वाले प्लान के फायदे

Jio के 395 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जो किसी अन्य प्लान के मुकाबले काफी ज्यादा है। साथ ही इस प्लान में कुल 6 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है। मतलब अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करते हैं, या फिर ऑनलाइन वीडियो नहीं देखते हैं, तो आप आराम से 84 दिनों तक इंटरनेट सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में 84 दिनों के लिए कुल 1000 SMS भी मिलते हैं। Jio के 395 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को Jio के ओटीटी ऐप्स मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें Jio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud शामिल हैं।

 

 

Jio के 395 रुपये वाले प्लान से कैसे करें रिचार्ज

Jio 395 Plan को ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकता है। साथ ही यह प्लान MyJio ऐप पर उपलब्ध है। Jio 395 Plan कंपनी के Value पैक में लिस्ट किया गया है। इस कैटेगरी में Jio के मोस्ट अफोर्डेबल प्लान रिचार्ज के लिए मौजूद रहते हैं।

 

Airtel का 399 रुपये का प्रीपेड प्लान

एयरटेल का 399 रुपये वाला यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही 3 महीने का Disney Plus Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रह है। इस प्लान में  सभी लोकल, STD और रोमिंग नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 SMS और 2.5GB प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में अपोलो 24×7 सर्कल सब्सक्रिप्शन और फ्रा हैलोट्यून भी मिल रहा है।

 

Vodafone Idea का 459 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

Vi के 459 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 6GB डाटा मिलता है। इस प्लान में 84 दिनों की वैधता आती है। वॉयस कॉलिंग के मामले में यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग का सपोर्ट करता है। इस प्रीपेड प्लान में कुल 1000 SMS दिए जाते हैं। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद 50p/MB की दर से चार्ज लगता है। अन्य फायदों में Vi Movies & TV Basic एक्सेस शामिल है, जिसमें लाइव टीवी, न्यूज, मूवीज और ऑरिजनल्स का एक्सेस शामिल है।

 

ये भी पढ़ें-पुरुषों के लिए वरदान है अंजीर, रोजाना सेवन करने से मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे

By Rakesh Kumar

Rakesh is the author of ujaagarnews.com who has many years of writing experience. Rakesh is a wonderful writer. Along with Bollywood life, he also likes to write on career, health fitness, technology. Rakesh is one of the best in his team of writers. One who writes great content with great interest. Rakesh has many followers who love to read Rakesh content. We can see his interest in the articles written by Rakesh. We can see his content on ujaagarnews.com. Rakesh is one of the best writers.