स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने इंडियन मार्केट में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इनका नाम है Galaxy A15 5G और Galaxy A25 5G है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स Galaxy A23 5G और Galaxy A14 5G के सक्सेसर हैं. नए डिवाइस Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं. इसमें आपको 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. डिवाइस Android 13 पर बेस्ड One UI 5, सिंगल टेक, ऑब्जेक्ट इरेजर, नॉक्स सिक्योरिटी, प्राइवेट शेयर और दूसरे दमदार फीचर्स के साथ आता है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.
ये भी पढ़ें-पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें भर्ती सम्बंधित डिटेल
Samsung Galaxy A25 5G, A15 5G की कीमत
सैमसंग ने इन दोनों स्मार्टफोन्स को ब्लैक, ब्लू और यलो कलर में लॉन्च किया है. Samsung Galaxy A17 5G के बेस वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं Galaxy A25 5G की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है. इन स्मार्टफोन्स पर 3000 रुपये का एडिशनल कैशबैक SBI कार्ड पर मिल रहा है. कंपनी ने सेल डेट का ऐलान नहीं किया है.
Samsung Galaxy A25 5G के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के इस फोन में 6.5-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो Infinity U डिजाइन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें Exynos 1280 प्रोसेसर मिलता है. डिवाइस 6GB/8GB RAM और 128GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है.
फोन Android 13 पर बेस्ड One UI 5 के साथ आता है. इसमें 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. हैंडसेट साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है
Galaxy A15 5G के फीचर्स
इस हैंडसेट में 6.5-inch का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. इसमें 50MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट 13MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 25W की चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और दूसरे सिक्योरिटी फीचर्स भी मिलते हैं.
ये भी पढ़ें-महिला से दरिंदगी, लिफ्ट के बहाने किया अपहरण , हाथ-पैर बांध रातभर किया गैंगरेप