बॉक्स ऑफिस पर ‘सालार’ का जलवा , पहले हफ्ते ही कमा लिए इतने करोड़

0
12
बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का जलवा , पहले हफ्ते ही कमा लिए इतने करोड़

Salaar Box Office Collection Day  : प्रभास स्टारर सालार शुक्रवार को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. सुपरस्टार प्रभास और KGF डायरेक्टर प्रशांत नील ने जब अनाउंस किया था कि वो साथ में फिल्म करने जा रहे हैं, तभी से फैन्स को यकीन था कि थिएटर्स में बड़ा धमाका होने वाला है. प्रभास और नील की फिल्म ‘सलार’ थिएटर्स में एक हफ्ते से इस जनता को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रही है. शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंची ‘सलार’ को क्रिटिक्स से सॉलिड रिव्यू मिले और जनता से भी फिल्म को सॉलिड रिस्पॉन्स मिला. प्रशांत नील ने प्रभास को जिस तरह फिल्म में पेश किया है वो दर्शकों को बहुत मजेदार लग रहा है. फिल्म के एक्शन और विजुअल्स बहुत जबरदस्त है. एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज लेकर आई ‘सलार’ आते ही 2023 में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई थी. अब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा हो गया है और इसने सात दिन में सॉलिड कमाई कर डाली है.

 

ये भी पढ़े-Amazon पर ऐसे खरीद सकते है सस्ते में प्रोडक्ट्स, जानिए तरीका

 

 एक हफ्ते में 300 करोड़ पार ‘सलार’

प्रभास की फिल्म ने पहले वीकेंड में ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 209 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया था. सोमवार को क्रिसमस की वजह से फिल्म को एक और कमाऊ दिन मिला, लेकिन मंगलवार से इसकी कमाई में आई गिरावट ट्रेंड के हिसाब से नॉर्मल ही रही.

हफ्ते के कामकाजी दिनों में प्रभास की फिल्म थिएटर्स में सॉलिड कमाई के साथ टिके रहने में कामयाब रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सलार’ ने गुरुवार यानी 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 13.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. बुधवार के 15.1 करोड़ के मुकाबले, गुरुवार का कलेक्शन खास गिरावट लेकर नहीं आया. 7 दिन में ‘सलार’ ने अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 308 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है.

 

 हिंदी में भी डटकर कमा रही फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ के साथ क्लैश होने से, ‘सलार’ के हिंदी वर्जन को स्क्रीन्स मिलने में थोड़ी मुश्किलें आई थीं. लेकिन थिएटर्स में आते ही फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी धमाका करना शुरू कर दिया. पहले 4 दिन ‘सलार’ ने हिंदी में 15 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. मंगलवार से फिल्म के इंडिया कलेक्शन में थोड़ी कमी जरूर आई, लेकिन अभी भी फिल्म की कुल कमाई का लगभग आधा, हिंदी वर्जन से आ रहा है.

अनुमान कहता है कि गुरुवार को ‘सलार’ ने हिंदी में करीब 6 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. सिर्फ हिंदी वर्जन से ‘सलार’ का कलेक्शन 90 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है. शुक्रवार से ‘सलार’ का थिएटर्स में दूसरा हफ्ता शुरू हो रहा है. फिल्म के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि इसका दूसरा वीकेंड, न्यू ईयर वाला वीकेंड है. दूसरे शनिवार से प्रभास की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड जंप मिलने वाला है. नए साल की फिल्मों के आने से पहले ‘सलार’ इंडिया में 450 करोड़ तक आराम से पहुंच सकती है.

 

ये भी पढ़े-Police SI Recruitment 2023 : पुलिस में सब इंस्पेक्टर 921 पदों पर निकली भर्ती, जारी हुआ नोटिफिकेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here