सुपरस्टार प्रभास और डायरेक्टर प्रशांत नील की जोरदार जोड़ी का जलवा लगातार बरकरार है. इनकी फिल्म ‘सलार’ सर्दी में जनता को एक्शन की भरपूर गर्मी दे रही है प्रभास स्टारर फिल्म सालार की टक्कर शाह रुख खान की फिल्म डंकी से हुआ था। मगर प्रभास के एक्शन के सामने सच्ची कहानी दिखाती डंकी मात खा गई। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों प्रभास तूफानी अंदाज में कमाई कर रहे हैं। सोमवार को सालार की कमाई में बम्पर उछाल आया है। जानिए सालार का कलेक्शन।
प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सालार- पार्ट वन सीजफायर का इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जलवा है। डंकी के साथ साल की सबसे बड़ी क्लैश प्रभास की फिल्म सालार का बाल भी बांका नहीं कर पाई। नए साल पर सालार की कमाई में भारी उछाल देखने को मिला।
22 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई सालार ने अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग की थी। भारत में प्रभास की फिल्म ने 90 करोड़ के साथ खाता खोला था। पहले वीकेंड पर फिल्म की कमाई आसमान छू रही थी, लेकिन पिछले कुछ समय से कमाई का ग्राफ नीचे जा रहा था। मगर न्यू ईयर ने फिल्म का पासा पलट दिया।
न्यू ईयर पर सालार का धमाका
एक्शन थ्रिलर सालार दुनियाभर में 400 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। भारत में भी फिल्म का कलेक्शन शानदार है। प्रभास की फिल्म, बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़कर बाहुबली 2 को रौंदने के लिए आगे बढ़ रही है। 300 करोड़ के पार कमाई कर चुकी सालार दूसरे सोमवार को भी अच्छी कमाई करने में कामयाब रही।
सालार ने दूसरे रविवार को 15 करोड़ का कारोबार किया था। अब सोमवार यानी 1 जनवरी को कमाई में थोड़ा इजाफा हुआ है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, प्रभास स्टारर सालार ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन 15.50 करोड़ का बिजनेस किया है। हालांकि, सही आंकड़े इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 360 करोड़ हो गया है।
सालार की कास्ट
सालार- पार्ट वन सीजफायर का निर्देशन केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील ने किया है। प्रशांत नील ने अपने निर्देशन से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है। बाहुबली के बाद एक बार फिर प्रभास को एक दमदार किरदार में देखा गया था। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन ने मुख्य भूमिका निभाई है।