महंगाई और मंदी जैसी चुनौतियों को पार करके भारतीय अर्थव्यवस्था अब तेजी की राह पर है. इसका फायदा देश-दुनिया के निवेशकों को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार ने साल 2023 में 10 हजार अंकों का उछाल हासिल किया और म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री ने भी 50 लाख करोड़ की संपत्ति का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसे में देश के दिग्गज निवेश एक्सपर्ट और खिलाडि़यों ने अनुमान जताया है कि आने वाले 25 साल तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में गिरावट नहीं आएगी.
महिंद्रा मैनुलाइफ म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ एंथनी हरेडिया, सीआईओ कृष्णा सांघवी और सीएमओ जतिंदरपाल सिंह ने आर्थिक विशेषांक भारत-2047 के जरिये अर्थव्यवस्था की तेजी और निवेश के विकल्पों का खुलासा किया. उन्होंने कहा, साल 2047 तक भारत तेजी से विकास करेगा. इसकी अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी. इस दौरान शेयर बाजार से लेकर म्यूचुअल फंड और कॉरपोरेट तक में अच्छी तेजी रहने के पूरे संकेत हैं. निवेश प्लेटफॉर्म चतुर इनवेस्टमेंट के सीईओ संदीप भुशेट्टी ने बताया कि भारत ने हाल ही में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया है. इसमें सरकार ने साफ विजन बताया है कि 25 साल बाद भारतीय अर्थव्यवस्था कहां रहेगी
किस सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी
सरकार ने विजन 2047 में साफ बताया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे ज्यादा तेजी इन्फ्रा सेक्टर से मिलेगी. यहां 2024 से 2030 तक ही करीब 143 लाख करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है. जाहिर है कि इन सेक्टर से जुड़ी कंपनियों में भी इस दौरान तेजी दिखेगी और इसका सीधा फायदा शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड को मिलेगा.