OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन, मिनटों में होता है फुल चार्ज,

0
11
OnePlus का लेटेस्ट स्मार्टफोन, मिनटों में होता है फुल चार्ज,

OnePlus Ace 3 को चीन में हाल ही में लॉन्च किया गया है. ये कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसके अलावा फोन में स्टीरियो स्पीकर्स से लेकर ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इसे भारत समेत ग्लोबल मार्केट में उतारा जा सकता है.

OnePlus Ace 3 की कीमत बेस 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 2,599 (लगभग 30,000 रुपये), 16GB + 512GB वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग 33,000 रुपये) और 16GB + 1TB वेरिएंट के लिए CNY 3,499 (लगभग 40,000 रुपये) रखी गई है. फोन को ब्लू और ब्लैक कलर जैसे ऑप्शन में उतारा गया है.

OnePlus Ace 3 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड ColorOS 14.0 पर चलता है और इसमें 4,500 nits पीक ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.78-इंच (1,264×2,780 पिक्सल) Oriental AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है.

वनप्लस के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5x रैम और Adreno 740 GPU के साथ ऑक्टा-कोर 4nm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, Beidou, GLONASS, Galileo, GPS और NFC का सपोर्ट मौजूद है. फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

OnePlus Ace 3 की बैटरी 5,500mAh की है और यहां 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इससे फोन 27 मिनट में ही 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here