घर बैठे ऐसे करे ट्रैफिक चालान का पेमेंट, नहीं पड़ेगी दफ्तरों में चक्कर लगाने की जरूरत

0
9
घर बैठे ऐसे करे ट्रैफिक चालान का पेमेंट, नहीं पड़ेगी दफ्तरों में चक्कर लगाने की जरूरत

वाहन चलाने का शौक कई लोगों का होता है। लेकिन कितने लोग सही तरह से वाहन चलाना जानते हैं? और जो लोग ठीक तरह से वाहन नहीं चलाते हैं उनका चालान काट दिया जाता है। भारत में अब डिजिटल पेमेंट का बोलबाला है. फल-सब्‍जी से लेकर किराना स्‍टोर तक, हर किसी को यूपीआई से पेमेंट की जा सकती है. बढ़ते डिजिटल पेमेंट के दौर में ट्रैफिक पुलिस ने भी डिजिटल होने का रास्ता अपना लिया है. देश के कई शहरों में ट्रैफिक चालान का भुगतान आप ऑनलाइन कर सकते हैं. अगर बात हम एनसीआर की करें तो गुरुग्राम पुलिस ने भी हाल ही में चालान के लिए ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करना शुरू कर दिया.

 

ये भी पढ़ें-रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, 3000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन

 

फरीदाबाद पुलिस पहले ही यह सेवा चालू कर चुकी है. आप पेटीएम या किसी यूपीआई ऐप की मदद से चालान भर सकते हैं. ट्रैफिक चालान भरने की ऑफलाइन सुविधा अब भी उपलब्‍ध है. इसके लिए आपको उस ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में जाना होगा, जिसके एरिया में आपकी गाड़ी का चालान हुआ है. वहां संबंधित अधिकारी से मिलकर चालान की रकम आपको भरनी होगी. हमेशा चालान भरकर उसकी रसीद जरूर लें.

 

 

पेटीएम से ट्रैफिक चालान कैसे भरें

पेटीएम मोबाइल एप खोलें.

रिचार्ज और बिल पेमेंट पर जाएं.

रिचार्ज और बिल पेमेंट सेक्‍शन में ‘व्‍यू ऑल’ पर क्लिक करें.

अब इसमें”चालान” सेक्शन ढूंढें और उस पर क्लिक करें.

अब ड्रॉप डाउन मेन्‍यू से ट्रैफिक अथॉरिटी चुनें.

मान लो कि आपका चालान फरीदाबाद में हुआ है तो फरीदाबाद पुलिस चुनें.

चालान डिटेल्स दर्ज करें. इसमें चालान नंबर, गाड़ी नंबर इत्‍यादि भरना होता है. ‘प्रोसीड पर क्लिक करें’.

अब आपके सामने चालान डिटेल और राशि आ जाएगी. ‘नेक्‍स्‍ट’ पर क्लिक करें.

फिर कैशबैक ऑफर्स भी दिखेंगे. अगर कोई है तो उसका चुनाव करें और ‘पे’ पर क्लिक करें.

अब अपना पसंदीदा पेटीएम मेथ्‍ड चूज करें और भुगतान कर दें.

अब ‘पे ट्रैफिक चालान’ पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी करें.

कितनी सैलरी उठाते हैं टॉप के स्टार्टअप बनाने वाले

कितनी सैलरी उठाते हैं टॉप के स्टार्टअप बनाने वालेआगे देखें…

 

परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर भी भर सकते हैं चालान

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की वेबसाइट के माध्‍यम से भी आप ऑनलाइन चालान भर सकते हैं. इसके लिए आपको मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट www.echallan.parivahan.gov.in पर करना होगा. यहां आपको चालान नंबर या वाहन रजिस्ट्रेशन या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर एंटर कर चालान डिटेल्स की जांच पहले करनी होगी. इसके बाद Captcha  भरकर Get Details पर क्लिक करना होगा. आपके सामने चालान की डिटेल आ जाएगी. डिटेल्स देखने के बाद आप उसी पेज पर ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर आप पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद आपको पेमेंट का प्रूफ मिल जाएगा.

 

ये भी पढ़ें-आधी कीमत में मिल रही ये धांसू फोन, 50 प्रतिशत की छूट, मिलेगी 8GB RAM

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here