हिन्दी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान का फॉर्म हाउस अचानक से सुर्खियों में आ गया. यहां महाराष्ट्र के पनवेल स्थित सलमान के फार्महाउस पर अचानक पहुंची पुलिस ने वहां 2 लोगों को हिरासत में लिया. दरअसल ये दोनों लोग फार्महाउस की बाउंड्री से लगे पेड़ पर चढ़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि वहां तैनात गार्ड की उन पर नजर पड़ गई और उन्होंने तुरंत पुलिस बुलाकर इन दोनों को उनके हवाले कर दिया.
पुलिस की पूछताछ में इन दोनों लोगों ने खुद को सलमान खान का फैन बताया. हालांकि पुलिस ने उनके पहचान पत्र चेक किए तो वह फर्जी निकला. ऐसे में पुलिस का शक गहरा गया. इन दोनों लोगों की पहचान अजेश कुमार ओमप्रकाश गिल और गुरुसेवक सिंह तेजसिंह सिख के रूप में हुई है. इन दोनों की उम्र 23 से 24 साल के बीच है और दोनों ही पंजाब के फाजिल्का जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़के फर्नीचर बनाने का काम करने थे. वे एक दिन पहले ही मुंबई आए थे और सुपरस्टार सलमान खान को देखना या उनसे मिलना चाहते थे. पुलिस ने उन दोनों को धारा 448 के तहत हिरासत में लिया गया था. हालांकि पूछताछ के बाद दोनों को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है.
सलमान खान को हाल के दिनों में कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई भी इस सुपरस्टार को खुलेआम धमकी दे चुके हैं. इन धमकियों के मद्देनजर सलमान खान को पिछले साल Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई थी.