मध्य प्रदेश के भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच द्वारा एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया है, जहां खिलाड़ी जर्सी और लोअर के बजाय ‘धोती’ और ‘कुर्ता’ पहनकर भाग ले रहे हैं. टूर्नामेंट का एक और दिलचस्प पहलू यह है कि कमेंट्री हिंदी या अंग्रेजी में नहीं बल्कि संस्कृत भाषा में की जा रही है. इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया. विजेता टीम के खिलाड़ियों को संस्कृति संरक्षण मंच द्वारा सांस्कृतिक भ्रमण के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा. धोती-कुर्ता पहने और माथे पर तिलक लगाए वैदिक पंडित अक्सर संस्कृत भाषा में मंत्रोच्चारण ही करते हुए नजर आते हैं. हालांकि, भोपाल में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.
धोती-कुर्ता में खेला जा रहा क्रिकेट
संस्कृत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक वार्षिक टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. मध्य प्रदेश के भोपाल में एक क्रिकेट पिच पर क्रिकेटर्स धोती-कुर्ता में आमने-सामने दिखाई दिए. पारंपरिक धोती और कुर्ता पहने और स्पोर्ट्स टी-शर्ट पहने युवा, भोपाल के अंकुर क्रिकेट ग्राउंड में ‘संस्कृति बचाओ मंच’ द्वारा आयोजित ‘महर्षि क्रिकेट टूर्नामेंट’ में 12 टीमों ने हिस्सा लिया. सभी ने एक दूसरे के सामने धोती-कुर्ता में ही प्रतिस्पर्धा की. भोपाल में संस्कृत और वेदों के लगभग 150 युवा और छात्र एक प्रतियोगिता जीतकर अयोध्या में राम मंदिर की मुफ्त यात्रा के लिए कॉम्प्टिशन कर रहे हैं. भले ही वह धार्मिक ज्ञान या श्लोकों की लड़ाई न हो, लेकिन क्रिकेट के जरिए उन्होंने कई लोगों को प्रोत्साहित किया.