Amazon पर बंपर ऑफर्स!, 14 हज़ार से सस्ता फिर नहीं मिलेगा लैपटॉप

लैपटॉप की ज़रूरत अब पहले से बढ़ गई है और यही वजह है कि अब लोग अच्छे से अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते हैं. अब स्टूडेंट्स को स्कूल-कॉलेज के तमाम काम के लिए लैपटॉप की ज़रूरत पड़ती है. इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना हो तो जांच-पड़ताल ज़रूरी होती है. हर कोई चाहता है कि सस्ते दाम में बेहतरीन चीज़ मिल जाए. तो अगर आप भी किसी ऐसे ही लैपटॉप की तलाश में हैं तो हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे लैपटॉप के बारे में जो कि आपको 14000 रुपये से भी कम दाम में मिल जाएगा.

दरअसल अमेज़न पर दमदार इलेक्ट्रॉनिक सेल चल रही है जहां से Futopia All-New Ultimus Pro Celeron N4020c को मात्र 13,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ये लैपटॉप काफी पतला और वजन में काफी हल्का है. इसमें HD डिस्प्ले भी मिलता . इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस…

इस लैपटॉप में 14.1 इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 1366×768 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 16:9 है. इसमें एंटी ग्लेयर स्क्रीन मिलती है.

इस लैपटॉप में बड़ी मेमोरी दी गई है. इसमें ऑनबोर्ड 4जीबी रैम और अल्ट्रा-फास्ट 128जीबी स्टोरेज दी गई है. खास बात ये है इसकी स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड स्लॉट की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

इस लैपटॉप में 1.0 मेगापिक्सल का वीडियो कैमरा है जो कि डुअल माइक्रोफोन के साथ आता है. इसमें इंटीग्रेटेड इंटेल अल्ट्रा HD ग्राफिक्स 600 मिलेगा.

हल्का-फुल्का है लैपटॉप

ये काफी हल्का लैपटॉप है. पता चला है कि ये 2.25cm पतला है और ये 1.2kg वज़न के साथ आता है. पावर के लिए इस लैपटॉप में 5000mAh की बैटरी दी गई है, और ये 8 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करती है.

कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में USB 3.0×1, USB 2.0, 3.5mm जैक मिलता है. इस लैपटॉप में प्री-लोडेड विंडोज़ 11 और बेहतर स्पीड और परफॉर्मेंस मिलती है. इसमें इंटीग्रेटेड एंड्रॉयड ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है.

By kavita garg

Hello to all of you, I am Kavita Garg, I have been associated with the field of media for the last 3 years, my role here in Ujagar News is to reach all the latest news of the country and the world to you so that you get every information, thank you!