विराट-अनुष्का को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण

0
10
विराट-अनुष्का को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण,

राम मंदिर के उद्धाटन का इंतजार हर भारतीय बेसब्री से कर रहा है. अयोध्या में भगवान श्रीराम के जन्म स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण से देश में एक अलग ही उत्सव का माहौल है. उद्धाटन में कई भारतीय क्रिकेटर्स को भी आमंत्रित किया गया है. अब इस लिस्ट में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल हो गए हैं. विराट कोहली 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं.

संघ के कोंकण प्रांत प्रचारक सुमंत अमशेकर ने विराट कोहली और अनुष्का को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया हैं. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. कुछ दिन पहले महान क्रिकेटर सचिन तेंदलुकर को भी राम मंदिर में शामिल होने का न्योता दिया गया था. आपको बता दें कि अयोध्या में तैयार किए जा रहे राम मंदिर के सबसे बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 22 जनवरी, 2024 को किया जाना है.

धोनी को भी मिला न्योता

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी राम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या का निमंत्रण मिला है. धोनी अब 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी झारखंड के ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई थी.

.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here