रेस्टोरेंट से मंगाया खाना, बॉक्स खोला तो निकला मरा चूहा, खाना खाकर हॉस्पिटल पहुंचा व्यक्ति

0
12
रेस्टोरेंट से मंगाया खाना, बॉक्स खोला तो निकला मरा चूहा, खाना खाकर हॉस्पिटल पहुंचा व्यक्ति

बारबेक्यू नेशन देश का जाना-माना फूड आउटलेट है। लगभग सभी बड़े शहरों में मौजूद यह आउटलेट फिलहाल खबरों में छाया हुआ है। दरअसल प्रयागराज के रहने वाले राजीव शुक्ला इस महीने की शुरुआत में मुंबई गए थे। जहां उन्होंने बारबेक्यू नेशन के आउटलेट से शाकाहारी खाना ऑर्डर किया था। लेकिन उनके होश तब उड़ गए जब खाने के डब्बे में उन्हें मरा हुआ चूहा मिला। इतना ही नहीं राजीव बीमार पड़ गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें तीन दिनों के लिए एडमिट होना पड़ा। सोशल मीडिया पर इस घटना का जिक्र करने के बाद वो लगातार सुर्खियों में हैं।

मरे चूहे को देखकर लगा झटका

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है – मैं प्रयागराज का राजीव शुक्ला (शुद्ध शाकाहारी) मुंबई गया था। 8 जनवरी 2024 को मैंने बारबेक्यू नेशन के वर्ली आउटलेट से वेज मील बॉक्स ऑर्डर किया था जिसमें मरा हुआ चूहा था। मैं अस्पताल में 75 घंटों से अधिक समय के लिए भर्ती था। नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत नहीं दर्ज की गई है। प्लीज मेरी मदद करें।

शिकायत का फायदा नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजीव शुक्ला ने बारबेक्यू नेशन के कस्टमर केयर को फोन कर शिकायत की लेकिन कस्टमर ने इस शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने बांद्रा के खाद्य एवं औषधी प्रशासन के पास भी जाकर इस मामले की जानकारी दी।

आउटलेट ने किया कॉमेंट

इस पोस्ट पर बारबेक्यू नेशन ने भी रिप्लाई किया है और कहा है कि आउटलेट के रीजनल ऑफिसर लगातार राजीव शुक्ला से संपर्क में हैं । बारबेक्यू नेशन के वर्ली आउटलेट ने कहा है – उन्होंने इस मामले की पूरी जांच करवाई है और ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here