अरमान उभरानी 6 साल की उम्र में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होंगे

0
11
अरमान उभरानी, 6 साल की उम्र में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होंगे

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले 19 बच्चों के नाम की घोषणा हो चुकी है. इसमें 6.5 साल के अरमान उभरानी का नाम भी शामिल है. अरमान को यह पुरुष्कार कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में 22 जनवरी को भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों मिलेगा. इतना ही नहीं पुरुष्कार पाने वाले सभी बच्चे 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड में भी शामिल होंगे.

अरमान उभरानी छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी बिलासपुर के रहने वाले हैं. अरमान की पिता व्यवसाई हैं और उनकी माता एमबीए करने के बाद प्ले स्कूल चला रही हैं. अरमान ने इसी स्कूल से केजी-1 और केजी-2 की पढ़ाई की है. अरमान के नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है, उन्होंने 12 मिनट 28 सेकंड में 100 अलग-अलग संख्याओं का सही उत्तर बनाता था.

4 साल में पता चली अरमान की प्रतिभा

अरमान की 4 साल की उम्र में ही उनकी प्रतिभा का पता उनके माता-पिता चल गया था. अरमान की मैथ की कैल्कुलेशन और याददाश्त देखकर सभी चकित हो जाते थे.

लिख चुके हैं 3 किताबें

इतनी कम उम्र में अरमान की लिखी तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं. कम उम्र में किताब लिखने का अरमान के नाम विश्व रिकॉर्ड बन चुका है. अरमान की लिखी किताबों का नाम है पिंक डॉल्फिन, प्लेनेक्स और माई कान्टीनेंट एशिया. यह तीनों किताबें अमेजन पर भी उपलब्ध हैं.

छ: श्रेणियों में दिया जाता है यह पुरस्कार

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार छ: श्रेणियों में दिया जाता है. इसमें कला और संस्कृति, वीरता, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा और खेल शामिल है. असाधारण योग्यता तथा उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हर वर्ष ये पुरस्कार 5 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को दिया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here